Paris 2024 Olympics News: रोइंग में चौथे स्थान पर भारत के एकमात्र रोवर बलराज पंवार

खेल

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के एकमात्र रोवर बलराज पंवार ने पुरुष एकल स्कल्स की हीट 1 में चौथा स्थान हासिल किया।

India's only rower Balraj Panwar is at fourth place in rowing news in hindi

Paris 2024 Olympics News In Hindi: पेरिस ओलंपिक 2024 के खेलों के आगाज़ के साथ भारत की रफ्तार फिलहाल थोड़ी धीमी गति से आगे बढ़ रही है। बता दें कि आज भारत के लिए बेहद अहम दिन की शुरुआत है। आज पेरिस ओलंपिक के मैदान में आयोजित 7  खेलों में भारतीय खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे।

लेकिन इस दौरान रोइंग में बलराज पवार सीधे क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहे है। वहीं रेपेचेज रेस के जरिए पदक की होड़ में पहुंचने की उम्मीद है। वहीं बलराज पुरुष एकल स्कल्स हीट 1 में 7:07:11 के समय के साथ चौथे स्थान पर रहे। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा की भीरत की इस खेल महाकुंभ में धीमी शुरुआत हुई है।

गौर हो कि पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के एकमात्र रोवर बलराज पंवार ने पुरुष एकल स्कल्स की हीट 1 में चौथा स्थान हासिल किया। 25 वर्षीय भारतीय शरणार्थी को हीट में चौथे स्थान पर रहना पड़ा और अब प्रतियोगिता में आगे बढ़ने के लिए उन्हें रेपेचेज राउंड में अपने प्रदर्शन का इंतजार करना होगा।

(For more news apart from India's only rower Balraj Panwar is at fourth place in rowing News Today in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)