Paris Olympics 2024 Day 2: रमिता जिंदल ने 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल के लिए किया क्वालीफाई

Rozanaspokesman

खेल

एलवेनिल वालारिवन फाइनल में जगह नहीं बना पाईं.

Paris Olympics 2024 Day 2 Ramita Jindal qualifies for the final of 10 meter air rifle news in hindi

Paris Olympics 2024 Day 2,Ramita Jindal News: भारत की रमिता जिंदल ने 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. वह 631.5 अंकों के साथ 5वें स्थान पर रहीं. हालांकि एलवेनिल वालारिवन फाइनल में जगह नहीं बना पाईं.

ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024, Badminton: PV Sindhu की शानदार शुरुआत, मालदीव के अब्दुल रज्जाक को 2-0 से हराया

इसी स्पर्धा में इलावेनिल वलारिवान 10वें स्थान पर रहते हुए क्वालीफिकेशन से बाहर हो गयी।

हांगझोऊ एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता रमिता ने कुल 631.5 अंक के साथ फाइनल में जगह पक्की की। वह इस ओलंपिक में पिस्टल निशानेबाज मनु भाकर के बाद फाइनल में जगह पक्की करने वाली भारत की दूसरी निशानेबाज है।

इलावेनिल शुरुआती चरण में शीर्ष निशानेबाजों में शामिल थी लेकिन आखिरी कुछ निशाने सटीक नहीं लगने के कारण वह 630.7 अंक के साथ फाइनल की दौड़ से बाहर हो गयी।

रमिता की शुरुआत धीमी रही और छठी और अंतिम सीरीज तक वह शीर्ष आठ में शामिल नहीं थी, लेकिन उन्होंने आखिरी में कुछ शानदार निशाने लगाकर फाइनल में जगह पक्की की।  

ये भी पढ़ें:  Paris Olympics 2024 Rowing: रोइंग में बलराज पंवार ने रचा इतिहास, क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

(For More News Apart from Paris Olympics 2024 Day 2 Ramita Jindal qualifies for the final of 10 meter air rifle news in hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman)