SA vs Pak : सेमीफाइनल में पहुंचने की पाकिस्तान की उम्मीदें लगभग खत्म, द.अफ्रीका ने रोमांचक मैच में 1 विकेट दी मात

Rozanaspokesman

खेल

पाकिस्तान ने इस विश्व कप में अबतक 6 मैच (ICC World Cup 2023)  खेल चुकी है

photo

ICC World Cup 2023, SA vs Pak News In Hindi : शुक्रवार को वर्ल्ड कप-2023 के 26वें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका और  पाकिस्तान के बीच भिड़ंत हुई जहां दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 1 विकेट से हरा दिया। इस हार के बाद पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद भी लगभग खत्म हो गई है. यह  हार पाकिस्तान इस की टूर्नामेंट में लगातार चौथी हार है. 

बता दें कि पाकिस्तान ने इस विश्व कप में अबतक 6 मैच (ICC World Cup 2023)  खेल चुकी है जिसमें से सिर्फ दो मैच ही बाबर आज़म की टाम अपने नाम कर पाई है. बाकी चार मैचों में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा है.

रोमांचक रहा मुकाबला

अगर बात कल की मैच की करें तो चेन्नई के मैदान में खेला गया यह मैच (SA vs Pak) काफी रोमांचक रहा। पिछली 3 मैचों की हार की तुलना में पाकिस्तान ने इस मुकाबले में काफी बेहतर खेला। मैच की शुरुआत टॉस जीतने से हुई।  पाकिस्तान के टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान ने बल्लेबाजी करते हुए  दक्षिण अफ्रिका को 271 रनों का टारगेट दिया। बता दें कि पाकिसेतान की पुरी टीम 50 ओवर तक नहीं खेल पाई।  पुरी टीम 270 रनों पर ऑल आउट हो गई. वहीं दक्षिण अफ्रीका ने 271 रनों के लक्ष्य को 47.2 ओवर में 9 विकेट खोकर हासिल किया और इस मैच को अपने नाम किया।

पाकिस्तान बल्लेबाजों ने नहीं किया अच्छा प्रदर्शन

बता दें कि जब पाकिस्तान बल्लेबाजी करने उतरी तो शुरु के दो विकेट आसानी से खो बैठे। अब्दुल्ला शफीक (09) और इमाम उल हक (12) ने बाकी मैचों की तरह इस मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखाया और रन जुटाने में कामान रहें।  यानसन ने शफीक को शॉर्ट पिच गेंद पर पुल करने के लिए ललचाया और इस सलामी बल्लेबाज ने बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर आसान कैच दिया। इमाम ने इसी गेंदबाज पर बेमन से ड्राइव करने के प्रयास में शॉर्ट थर्ड मैन पर कैच का अभ्यास कराया। मोहम्मद रिजवान ने 31 रन का योगदान दिया। टीम को मोहम्मद रिजवान (27 गेंद पर 31 रन) से टीम को बड़े स्कोर की उम्मीद थी. शुरू में जीवन दान मिलने के बाद वह अच्छी लय में दिख भी रहे थे। बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज पर लगाया गया उनका दर्शनीय छक्का इसका प्रमाण है, लेकिन कोएत्जी के पहले ओवर में ही शॉट पिच गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे। इफ्तिखार अहमद (21) को पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतारा गया लेकिन महाराज पर लगाए गए छक्के के अलावा उनकी पारी में कुछ भी उल्लेखनीय नहीं रहा। शम्सी की गेंद पर वह सही टाइमिंग से शॉट नहीं लगा पाए और गेंद हवा में उछलकर गई जिसे हेनरिक क्लासेन ने दौड़ लगाकर कैच में तब्दील कर दिया।

वहीं सौद शकील (52) और बाबर (50) ने अर्धशतक लगाए। उनके अलावा शादाब खान ने 43 और मोहम्मद रिजवान ने 31 रन का योगदान दिया।

शतक लगाने में एक बार फिर नाकाम रहें कप्तान बाबर आज़म

टीम के कप्तान बाबर आज़म इस टूर्नामेंट में तीसरी बार अपने अर्धशतक को शतक में नहीं बदल पाए। वह नैसर्गिक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन 64 गेंद पर अर्धशतक पूरा करने के बाद शम्सी की गेंद उनके दस्तानों को चूमकर विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक के दस्तानों में समा गई। बाबर ने अपनी 65 गेंद की पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया। पाकिस्तान अगर 250 रन के पार पहुंच पाया तो इसका श्रेय शकील और शादाब के बीच छठे विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी हो जाता है. शादाब ने शम्सी और महाराज दोनों पर छक्के लगाए जबकि शकील ने अपनी पारी में सात चौके जड़े। शादाब के 40वें और शकील के 43वें ओवर में आउट होने से पाकिस्तान के पास डेथ ओवरों के लिए कोई विशेषज्ञ बल्लेबाज नहीं बचा था। निचले क्रम में मोहम्मद नवाज ने 24 रन का योगदान दिया। 

शाहीन अफरीदी रहें सफल 

वहीं बात अगर साउथ अफ्रीका की करें तो टीम  271 रन के लक्ष्य को 47.2 ओवर में हासिल कर लिया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया। यह मैच काफी रोमांचक रहा. एक बार पाकिसेतान ने साउथ अफ्रीका को मुश्किल में डाल दिया था. साउथ अफ्रीका की तरफ से एडन मार्करन ने 91 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी सबसे सफल गेंदबाज रहे.  उन्होंने 45 रन देकर तीन विकेट लिए. वहीं हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर और उसामा मीर के खाते में 2-2 विकेट आए.

(For more news apart from ICC World Cup 2023 news in hindi , stay tuned to Rozana Spokesman)