IPL 2024: चेन्नई ने 5वां मैच जीता, सनराइजर्स हैदराबाद को 78 रनों से रौंदा

खेल

चेन्नई ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 212 रन बनाए. जवाब में हैदराबाद की टीम 18.5 ओवर में 134 रन पर सिमट गई.

Chennai defeated Sunrisers Hyderabad by 78 runs

IPL 2024, CSK vs SHR: आईपीएल-2024 के 46वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 78 रनों से हरा दिया. टीम को मौजूदा सीजन में 5वीं जीत मिली. इस जीत के साथ चेन्नई अंक तालिका में तीसरे स्थान पर आ गई है. सीएसके ने लगातार दो मैच हारने के बाद जीत हासिल की, जबकि एसएचआर सीजन में पहली बार लगातार दूसरा मैच हार गई। अंक तालिका में सनराइजर्स चौथे स्थान पर है. 

चेपॉक स्टेडियम में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. चेन्नई ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 212 रन बनाए. जवाब में हैदराबाद की टीम 18.5 ओवर में 134 रन पर सिमट गई. रुतुराज गायकवाड़ मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे। उन्होंने 54 गेंदों पर 98 रनों की पारी खेली. वहीं डेरिल मिचेल ने फॉर्म में लौटते हुए 32 गेंद में 52 रन बनाये जबकि शिवम दुबे ने 20 गेंद में नाबाद 39 रन की पारी खेली ।

IPL 2024: जैक्स की ताबड़तोड नाबाद शतकीय पारी से RCB ने गुजरात को रौंदा, 16वें ओवर में ख़त्म किया मैच

चेन्नई ने अपने घर में हैदराबाद को हराकर हिसाब बराबर कर लिया. इससे पहले दोनों टीमें हैदराबाद में भिड़ी थीं, जब SRH ने 6 विकेट से मैच जीता था.  

- हैदराबाद सीजन में पहली बार ऑलआउट हुई है, जबकि चेन्नई ने सीजन में पहली बार किसी टीम को ऑलआउट किया है।
- महेंद्र सिंह धोनी इस सीजन में एक बार भी नॉट आउट रहे। पिछली 7 पारियों से वह नाबाद रहे.
- हैदराबाद की टीम ने चेपॉक मैदान पर एक भी आईपीएल मैच नहीं जीता है। टीम अब तक खेले सभी 5 मैच हार चुकी है.

(For more news apart fromIPL 2024, CSK VS SHR Chennai defeated Sunrisers Hyderabad by 78 runs, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)