Indian Women Team News: भारतीय टीम ने महिला टेस्ट क्रिकेट में बनाया सबसे बड़ा टीम स्कोर

Rozanaspokesman

खेल

109वें ओवर में हेनरी डर्कसेन की पहली गेंद पर ऋचा घोष (86 रन) ने चौका जड़ते ही भारत ने नया रिकॉर्ड बना दिया।

Indian team made biggest team score in women test cricket news in hindi

Indian Women Team News In Hindi: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के 9 विकेट पर 575 रन के पिछले प्रदर्शन को पीछे छोड़ते हुए महिला टेस्ट क्रिकेट में सर्वोच्च टीम स्कोर बनाया। भारतीय टीम ने पहली पारी छह विकेट पर रिकॉर्ड 603 रन बनाकर घोषित की।

ऑस्ट्रेलिया ने इसी साल पर्थ में यह स्कोर बनाया था, लेकिन 109वें ओवर में हेनरी डर्कसेन की पहली गेंद पर ऋचा घोष (86 रन) ने चौका जड़ते ही भारत ने नया रिकॉर्ड बना दिया।

इस उपलब्धि का श्रेय मुख्य रूप से भारतीय सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (205 रन) और स्मृति मंधाना (149 रन) को जाता है, जिन्होंने 292 रनों की ऐतिहासिक साझेदारी की, जो महिला क्रिकेट में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी भी है। जेमिमा रोड्रिग्स (55 रन), कप्तान हरमनप्रीत कौर (69 रन) और ऋचा ने अर्धशतक जमाकर योगदान दिया।

भारतीय महिला टीम ने पहले दिन चार विकेट पर 525 रन बनाए, जो टेस्ट मैच में सबसे बड़ा वनडे स्कोर भी है। इसके साथ ही उन्होंने श्रीलंकाई पुरुष टीम का पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिसने 2002 में कोलंबो में बांग्लादेश के खिलाफ 9 विकेट पर 509 रन बनाए थे।

(For more news apart from Indian team made biggest team score in women test cricket News in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)