19th Asian Games: भारतीय निशानेबाजों ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3पी टीम स्पर्धा में जीता स्वर्ण पदक

Rozanaspokesman

खेल

वहीं महिला निशानेबाजों ने भी अपना दबदबा बनाया .

photo

New Delhi: एशियाई खेलों  में भारत का दबदबा जारी है. यहां शुक्रवार को  भारतीय निशानेबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया और स्वर्ण पदक जीता। भारतीय निशानेबाज ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, स्वप्निल कुसाले और अखिल श्योराण की तिकड़ी ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन टीम स्पर्धा में नए विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता।

वहीं महिला निशानेबाजों ने भी अपना दबदबा बनाया और महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में ईशा सिंह, पलक और दिव्या  की भारतीय तिकड़ी ने रजत पदक जीता।

भारतीय पुरुष 50 मीटर 3 पोजिशन राइफल टीम में ऐश्वर्य तोमर, अखिल श्योराण, स्वप्निल कुसाले ने 1769 के रिकॉर्ड स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता। ऐश्वर्य 591 के साथ शीर्ष पर और स्वप्निल 591 के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए व्यक्तिगत फाइनल में प्रवेश किया।

बता दें कि भारतीय निशानेबाज अब तक एशियाई खेलों में पांच स्वर्ण सहित 15 पदक जीत चुके हैं। वहीं पदक तालिका में भारत 27 पदकों के साथ अब चौथे स्थान पर आ गया है, जिसमें 7 स्वर्ण, 9 रजत और 11 कांस्य पदक शामिल हैं।