Asia Cup News: 34 साल बाद भारत करेगा टी20 एशिया कप की मेजबानी

खेल

भारत 2025 में पुरुष एशिया कप की मेजबानी करेगा, जो टी20 प्रारूप में खेला जाएगा।

India to host Asia Cup after 34 years news in hindi

Asia Cup News In Hindi: भारत 2025 में टी20 प्रारूप में पुरुष एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। यह देश में 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले खेला जाएगा। भारत अपने इतिहास में दूसरी बार पुरुष एशिया कप की मेजबानी कर रहा है। भारत ने इससे पहले 1990 में मेजबानी की थी। इसके बाद बांग्लादेश एशिया कप 2027 की मेजबानी करेगा। यह टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा। वनडे वर्ल्ड कप इसी साल (2027) साउथ अफ्रीका में खेला जाना है।

एशिया क्रिकेट काउंसिल द्वारा जारी रुचि की अभिव्यक्ति के निमंत्रण दस्तावेज़ के अनुसार, भारत 2025 में पुरुष एशिया कप की मेजबानी करेगा, जो टी20 प्रारूप में खेला जाएगा। वहीं, 2027 एशिया कप की मेजबानी बांग्लादेश करेगा। 2027 एशिया कप केवल वनडे प्रारूप में आयोजित किया जाएगा।

बता दें कि एशिया कप का आयोजन एशियन क्रिकेट काउंसिल द्वारा किया जाता है। भारत ने रिकॉर्ड 8 बार एशिया कप जीता है। इनमें 7 बार वनडे फॉर्मेट में और 1 बार टी20 फॉर्मेट में ऐसा हुआ। भारत के बाद श्रीलंका सबसे सफल टीम है। उन्होंने यह ट्रॉफी 6 बार जीती है। तीसरे नंबर पर पाकिस्तान है। उन्होंने यह खिताब दो बार जीता है।

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। भारतीय खिलाड़ियों के मार्च से मई तक आईपीएल 2025 में व्यस्त रहने की संभावना है। टीम इंडिया जून और अगस्त में इंग्लैंड का दौरा करेगी और फिर बांग्लादेश में तीन वनडे और एक टी20 मैच खेलेगी। ऐसे में यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर एशिया कप सितंबर में नहीं हुआ तो बांग्लादेश सीरीज के बाद अक्टूबर में आयोजित किया जा सकता है। बांग्लादेश सीरीज के बाद भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।

(For More News Apart from India to host Asia Cup after 34 years news in hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman hindi)