गर्मियों में तपती धुप से बचाव के लिए चेहरे पर लगाएं ये ठंडी मिट्टी, ऐसे बनाए फोस पैक

Rozanaspokesman

लाइफस्टाइल

यह फेस फैक ऑयली स्किन की कई समस्याओं से छुटकारा दिलाती है। साथ ही यह आपके चेहरे को ठंडा रखती है। 

To protect from the hot sun in summer, apply this cold clay on the face

Multani mitti: गर्मियों में तेज धुप का असर सीधे आपके स्किन पर होता है।  तेज धूप की वख से स्किन लाल हो कर जल सकती है।ऐसे में मुल्तानी मिट्टी आपके स्किन के लिए बेस्ट ऑप्शन है। मुल्तानी मिटटी चेहरे में ठंडक पैदा करता है और यह हाइड्रेटिंग गुणों से भरपूर है जो कि स्किन की कई समस्याओं को दूर करने में मदद कर सकता है। 

तो आइये जानते है कि ऐसे आखिर लगाना कैसे है ?... 

मुल्तानी मिटटी से आप अपने चेहरे के लिए फेस पैक तैयार कर सकते है। फेस पैक बनाने के लिए मुल्तानी मिट्टी लें और इसमें गुलाब जल मिलाएं। अब इसका एक पतला सा लेप तैयार करके अपने चेहरे पर लगा लें। आधे घंटे तक छोड़ दें और ठंडे पानी से अपना चेहरा धो लें।

बता दें कि यह फेस फैक ऑयली स्किन की कई समस्याओं से छुटकारा दिलाती है। साथ ही यह आपके चेहरे को ठंडा रखती है।