अगर आप भी खाते है आर्टिफ़िशियल शुगर तो हो जाए सावधान, हो सकते हैं कैंसर के शिकार

Rozanaspokesman

लाइफस्टाइल

आर्टिफिशल शुगर आपकी हेल्थ के लिए काफी ज्यादा खतरनाक है.

If you also eat artificial sugar, then be careful, you can be a victim of cancer

New Delhi: आज के समय में लोग अपना वजन कंट्रोल करने के चक्कर में आर्टिफिशल शुगर का इस्तेमाल करते हैं.लेकिन क्या आपको पता है कि यह आर्टिफिशल शुगर आपकी हेल्थ के लिए काफी ज्यादा खतरनाक है. 'यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ कैरोलिना' के रिसर्च रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि इसके नियमित इस्तेमाल से आपको कैंसर जैसी बीमारी का सामना करना पड़ सकता है.

'नॉर्थ कैरोलिना स्टेट यूनिवर्सिटी' और 'यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ कैरोलिना' के रिसर्चर्स  ने अपने पाया कि आर्टिफिशियल शुगर के सुक्रालोज-6-एसीटेट, सुक्रालोज में पाया जाने वाला एक खास तरह का कैमिकल डीएनए को नुकसान पहुंचाता है.स्वीटनर के ऑफ-द-शेल्फ ब्रांडों में सुक्रालोज-6-एसीटेट की ट्रेस मात्रा पाई जा सकती है और यह भी घातक है. 

इस स्टडी को लीड कर रहे वैज्ञानिक ने बताया कि इस खोज में पाया गया कि सुक्रालोज का एक दूषित और मेटाबोलाइट इंसान के ब्लड टिश्यूज में डीएनए को नुकसान पहुंचा सकता है और मानव के जीन को नुकसान कर सकता है. रिसर्च के मुताबिक आर्टिफिशियल शुगर के  नियमित इस्तेमाल से कैंसर जैसे बीमारी भी हो सकती है.