Health Tips: बदलते मौसम में ये फल करेगा इम्यूनिटी बूस्ट

बदहजमी की समस्या से परेशान लोगों अगर किन्नू का इस्तेमाल करें तो उनकी परेशानी दूर होगी। 

Health Tips: This fruit will boost you immunity in changing weather

Health Tips: बदलते मौसम में सेहत का ख्याल रखना बेहद जरूरी है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस मौसम में जरा सी लापरवाही हमारे स्वास्थ्य को खराब कर सकती है। वहीं हमें इस बदलते मौसम को ध्यान में रखते हुए खास फलों का सेवन करना चाहिए ताकि इस मौसम में हमारे शरिर की इम्यूनिटी मजबूत रहे। वहीं कई तरह की समस्याएं भी हमारे शरीर से दुर रहे। ऐसे में इस मौसम का खास फल किन्नू हमारी सेहत को भी सुधारेगा और हमारी इम्यूनिटी को भी मजबूत करेगा। 

तो चलिए जानते है कि किन्नू कैसे इस मौसम में लोगों को अच्छी सेहत देता है, पहले तो हमें किन्नू के बारे में जानना होगा, क्योंकि अक्सर लोग संतरे और किन्नू को नहीं पहचान पाते। लेकिन ये दोनों ही अलग-अलग फल हैं। वहीं किन्नू बाजारों में संतरे से सस्ता मिलता है और कई तरह की सेहतमंद पोषक तत्वों से भरपुर होता है। 

किन्नू खाने के क्या क्या है फायदे

बता दें कि किन्नू खाने से कई तरह के फायदे मिलते है। इससे न केवह सेहत बेहतर होती ह वहीं हमारी हड्डियां मजबूत होती है, वहीं इस अपने खने में शमिल करने से हमें इसके कई लाभ मिलते है, इसमें भरपूर मात्रा में कैल्शियम पाया जाता है, जो हड्डियों को मजबूती देने के साथ ही उनको मजबूत बनाए रखने का काम करता है।

किन्नू बूस्ट करता है इम्यूनिटी 

विटीमिन सी से भरपूर होने के कारण किन्नू हमारे शरीर को मजबूती देने के साथ हमेरी इम्यूनिटी को भी बूस्ट करता है। वहीं किन्नू खाने से हमें वायरल बुखार, खांसी-जुकाम आदि में हमारे शरीर को फायदा पहुंचाता है। वहीं इससे हमें आने वाली खट्टी डकारों से भी छुटकारा मिलता है। वहीं बदहजमी की समस्या से परेशान लोगों अगर किन्नू का इस्तेमाल करें तो उनकी परेशानी दूर होगी। 

किन्नू करता है कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल 

वहीं आज कल जिन लोगों को हाई कोलेस्ट्रॉल जैसी समस्याए होती है। उन्हें भी किन्नू को अपने रोज के खाने में शामिल करना चाहिए। जिससे हाई कोलेस्ट्रॉल की परेशानी कम करने में फायदेमंद साबित हो सकता है। क्योंकि ये  बैड कोलेस्ट्रॉल से लड़ने में काफी कारगर माना जाता है। 

(For more news apart Health Tips: Health Tips: This fruit will boost you immunity in changing weather News In Hindi’ Stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)