Lifestyle: गर्मियों में टैनिंग दूर करने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

लाइफस्टाइल

नींबू में प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट होते हैं। जो त्वचा पर जमी गंदगी को पूरी तरह से साफ कर देता है। ज

Adopt these home remedies to remove tanning in summer news in hindi

Lifestyle: गर्मियों में धूप ही नहीं बल्कि मिट्टी और प्रदूषण भी होता है जिसके कारण घर से बाहर निकलने से आपके पैर काफी गंदे हो जाते हैं। वहीं हर बार हाथ-पैर साफ करने के लिए मैनीक्योर-पैडीक्योर करने की जरूरत नहीं है, आप इस होममेड पैक की मदद से हाथ-पैर साफ कर सकते हैं। इससे आपकी त्वचा भी चमक जाएगी। आइए जानते है घर पर कैसे करें अपनी टैनिंग को दूर...

घर पर कैसे कैसे बनाएं डी-टैन पैक

पसीने और धूप के कारण त्वचा पर काफी गंदगी जमा हो जाती है। साथ ही हाथ-पैर भी रूखे दिखने लगते हैं। ऐसे में इसे साफ करने के लिए घर पर ही पैक तैयार कर लें। सबसे पहले एक कांच के कंटेनर में आधा चम्मच ईनो पाउडर लें। इसे सक्रिय करने के लिए इसमें थोड़ा गर्म पानी मिलाएं। - अब इसमें 2 से 3 चम्मच गेहूं का आटा मिलाएं। इसके बाद इसे अच्छे से मिला लें, इसमें नींबू का रस मिलाएं और दोबारा अच्छे से हिलाएं जिसके बाद आपका पैक तैयार हो जाएगा।

डी-टैन पैक कैसे लगाएं?

इस पैक को हाथ-पैरों पर लगाएं, ध्यान रखें कि यह फेस पैक नहीं है और इसे चेहरे पर बिल्कुल भी नहीं लगाना चाहिए। इसे लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें और 10 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद पानी से धो लें। अगर त्वचा पर ज्यादा कालापन है तो आप इसे हफ्ते में दो से तीन बार लगा सकते हैं। इससे हाथ-पैर तुरंत साफ हो जाएंगे।

नींबू में प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट होते हैं। जो त्वचा पर जमी गंदगी को पूरी तरह से साफ कर देता है। जबकि गेहूं एक प्राकृतिक अपघर्षक है। जो त्वचा से गंदगी और मृत त्वचा को बहुत गहराई से हटाने में मदद करता है।

गौर हो कि लेख में दी गई जानकारी का इस्तेमाल अपनी त्वचा को ध्यान में रख कर करें। वहीं इसके लिए अपने विशेष सलाहकार से जरूर राय लें।

(For more news apart from Adopt these home remedies to remove tanning in summer news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)