Aloe vera For Health Hair: एलोवेरा में ये चीज मिलाकर बालों में लगाएं, सिल्की हेयर देख लोग करेंगे तारिफ

Rozanaspokesman

लाइफस्टाइल

इसमें विटामिन्स होते हैं. ये स्कैल्प को गहराई से पोषण देता है.

Mix this thing in aloe vera and apply it on hair, people will appreciate seeing silky hair.
Mix this thing in aloe vera and apply it on hair, people will appreciate seeing silky hair.

Aloe vera For Health Hair:  फ्रेश एलोवेरा जेल का इस्तेमाल आपके बालों के लिए काफी फायदेमंद होते है. ये आपके बालों को मुलायम और खूबसूरत बनाता है।  एलोवेरा बालों से जुड़ी कई समस्याओं को भी दूर करता है. एलोवेरा आपको हेयरफॉल और डैंड्रफ से बचाता है साथ ही इसके इस्तेमाल से बालों की ग्रोथ भी अच्छी होती है.

इसमें विटामिन्स होते हैं. ये स्कैल्प को गहराई से पोषण देता है. आप सॉफ्ट बालों के लिए एलोवेरा में हल्दी, गुड़हल, कॉफी और तुलसी जैसी चीजों को मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं.

एलोवेरा के पत्तों से फ्रेश एलोवेरा जेल निकाल लें,  इस जेल को स्कैल्प और बालों में अप्लाई करें.  शैंपू से बालों को वॉश करने से पहले एलोवेरा को कम से कम आधे घंटे के लिए लगाकर रखें.

हल्दी और एलोवेरा जेल

एक बाउल में दो चम्मच एलोवेरा जेल और 2 चम्मच हल्दी पाउडर मिलाएं. अब इस पेस्ट को स्कैल्प पर लगाकर कुछ देर तक मसाज करें. पेस्ट को बालों में लगभग 40 मिनट के लिए लगाकर रखें. अब माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल करें. हफ्ते में आप 2 बार इस हेयर पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं.

कॉफी और एलोवेरा जेल
एक चम्मच कॉफी पाउडर में 2 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाकर  पेस्ट तौयार करें। इसे  सिर में लगभग आधे घंटे के लिए लगाकर रखें. और फिर वॉश कर लें. ये पेस्ट आपके बालों को खूबसूरत बनाए रखने में मदद करता है.