Lifestyle news: अंडे का मास्क बेजान बालों में भर देगा चमक, जाने कैसे बनाए इसका मास्क

लाइफस्टाइल

अपने बालों की खोई हुई चमक को आप अंडे के साथ कैसे वापस पा सकते हैं।

Egg mask will add shine to dull hair news in hindi

Lifestyle news: आजकल धूल भरी हवा और प्रदूषण के कारण बालों को बहुत नुकसान होता है। जिसके कारण बाल बेजान हो जाता है या फिर बालों का झड़ना जैसी समस्याओं से जूझना पड़ता है। आज हम आपको एक खास उपाय बताएंगे जिसकी मदद से आप रूखे और बेजान बालों की जगह घने और लंबे बाल पा सकेंगे।

इस समस्या से निपटने के लिए जरूरी है कि आप अपने बालों की देखभाल की दिनचर्या में घरेलू उपचारों को शामिल करें। ये न सिर्फ आपके बालों को फायदा पहुंचाते हैं बल्कि उन्हें नुकसान से भी बचाते हैं। दरअसल, बड़े शहरों में धूल, प्रदूषण और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के अक्सर आपके बालों के झड़ने की दिक्कत हो सकती है। ऐसे में अंडे का इस्तेमाल आपके बालों में नई चमक ले आएगा। तो चलिए जानते है कि अपने बालों की खोई हुई चमक को आप अंडे के साथ कैसे वापस पा सकते हैं।

कच्चे अंडे का मास्क होगा फायदेमंद

अंडे में विटामिन ई, डी, फोलेट और बायोटिन प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं, इन गुणों के कारण इसे बालों के साथ-साथ स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद माना जाता है। इसके इस्तेमाल से बालों को समय से पहले सफेद होने से रोका जा सकता है। अंडे में मौजूद बायोटिन बालों का रंग बरकरार रखने में मदद करता है। अगर आप लंबे और घने बाल चाहते हैं तो हफ्ते में एक या दो बार अंडे का हेयर मास्क लगाएं।

कैसे बनाएं अंडे का हेयर मास्क

अंडे का हेयर मास्क बनाने के लिए एक अंडे को एक कटोरे में फोड़ लें और उसका सफेद भाग अलग कर लें। अब इसमें कॉफी पाउडर, एलोवेरा जेल, नींबू का रस और मेहंदी पाउडर मिलाएं। अब इस पेस्ट को अपने पूरे बालों पर अच्छे से लगाएं, जब यह पेस्ट सूख जाए तो हल्के शैम्पू से अपना सिर धो लें। घने बालों के लिए इस पेस्ट को हफ्ते में 2-3 बार लगाएं। पेस्ट में नींबू का रस मिलाने से बालों से बदबू नहीं आती। बाल सूखने पर नारियल का तेल लगाएं, इससे बाल जल्दी रूखे और बेजान होने से बचेंगे।

ऐसें में अगर आपको अंडे की गंध से परेशानी है तो आप इसके लिए अपने मास्क में नींबू का इस्तेमाल कर सकते है। जिससे आपके बालों में इस मास्क को लगाने के बाद गंध कम आएगी।

 (For more news apart from Egg mask will add shine to dull hair news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)