Tea Recipe: इस तरके से घर पर बनाए रेस्टोरेंट जैसी स्वादिष्ट चाय, सब करेंगे तारीफ

लाइफस्टाइल

अगर आप भी सुबह खुद को चाय से चार्ज करते हैं तो घर पर ही बना सकते हैं बेहतरीन स्वाद वाली चाय...

Make restaurant-like delicious tea at home in this way

Tea Recipe: भारत एक ऐसा देश है जहां लोगों की दिन की शुरुआत चाय के बीना हो ही नहीं सकती . सुबह उठते ही एक कप चाय हमारी आदत है.  सुबह उठकर चाय पीने से हमारा दिन खुशनुमा हो जाता है। यहां हर शहर के हर चौराहे पर चाय मिल जाएगी लेकिन एक बात आपने नोटिस की होगी कि चाय का स्वाद हर जगह अलग-अलग होता है। इतना ही नहीं घर की चाय और बाहर की चाय का स्वाद भी अलग होता है. हमें कई जगहों की चाय काफी पसंद आती है और हम हमेशा ही वैसा ही चाय पीना चाहते हैं.  ऐसे में अगर आप घर पर ही मशहूर चाय की दुकान जैसी चाय बनाना चाहते हैं तो हम आपको इसकी रेसिपी बताने जा रहे हैं. चाय को लोगों का चार्जिंग प्वाइंट कहा जाता है. अगर आप भी सुबह खुद को चाय से चार्ज करते हैं तो घर पर ही बना सकते हैं बेहतरीन स्वाद वाली चाय...

 इस तरह बनाए मशहूर चाय की दुकान जैसी चाय

एक अच्छी चाय बनाने के लिए कम पानी, ज्यादा दूध, चीनी, चायपत्ती और अदरक डालकर उबालना पड़ता है. सबसे पहले दूध, फिर चायपत्ती, चीनी, फिर पानी और अदरक मिलाकर बहुत अच्छी चाय बनाई जाती है। 

सर्दियों में अदरक वाली चाय की डिमांड ज्यादा होती है. इसके साथ ही गर्मियों में इलायची वाली चाय भी लोगों को खूब पसंद आती है. चाय में सबसे आखिर में अदरक या इलायची डालनी चाहिए, तभी इसका स्वाद बेहतरीन होता है।