हमारे बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है कॉफी, यूं करें इस्तेमाल

Rozanaspokesman

ये आपके बालों को मुलायम और चमकदार बनाने का काम करते हैं.

photo

Hair Care Tips: ज्यादातर लोग कॉफी पीना पसंद करते है. कॉफी हमें एनर्जी देती है. लेकिन क्या आपको पता है कि कॉफी हमारे बालों के लिए भा काफी लाभदायक है.आप इसे अपने हेयरकेयर रूटीन में भी शामिल कर सकते हैं. कॉफी में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं. ये आपके बालों को मुलायम और चमकदार बनाने का काम करते हैं. साथ ही ये आपके बालों को भी तेजी से बढ़ाने का काम करते हैं. 

आज हम आपको कॉफी से कई तरह के हेयकरपैक बनाना बताएंगे।

नारियल दूध और कॉफी हेयर पैक

एक बड़े चम्मच कॉफी पाउडर में 2 चम्मच नारियल दूध मिलाएं. इस पेस्ट को बालों और स्कैल्प पर आधे घंटे के लिए लगाएं. अब इसे माइल्ड शैंपू से वॉश कर लें. हफ्ते में आप इस पैक का इस्तेमाल 1 या फिर 2 बार कर सकते हैं. ये आपके बालों की चमक को बढ़ाता है.

कॉफी और एलोवेरा पैक

एक कटोरी में 1 चम्मच कॉफी पाउडर लें. इसमें 2 चम्मच एलोवेरा जेल मिला लें. दोनों चीजों को मिलाकर सिर की मसाज करें. आधे घंटे लगा रहने के बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें. ये पेस्ट आपके बालों को नेचुरली खूबसूरत बनाए रखने का काम करेगा.इसो आप हप्ते में एक बार जरूर लगाए।

कॉफी और जैतून का पेस्ट

एक कटोरी में 1 चम्मच कॉफी पाउडर लें. इसमें 2 चम्मच कोल्ड प्रेस्ड ऑलिव ऑयल मिला लें. इससे स्कैल्प और बालों की मसाज करें. आधे घंटे लगा रहने के बाद बालों को वॉश कर लें. ये पैक आपके बालों को मुलायम और हेल्दी बनाए रखने का काम करता है.

दही और कॉफी का पैक

एक बाउल में 2 चम्मच दही लें और इसमें कॉफी पाउडर डालें।  पेस्ट तैयार करें। अब इसे सिर पर लगाएं. इसे आधे घंटे तक बालों में लगाएं रखें. इसके बाद बालों को माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल कर वॉश कर लें.