Covid-19 new variant JN.1: कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 ने बढ़ाई सबकी चिंता! जानिए यह कितना खतरनाक और क्या है इसके लक्षण?

Rozanaspokesman

लाइफस्टाइल

मिली जानकारी के अनुसार देश में अब तक इसके 21 मामले सामने आ चुके है.

Covid-19 new variant JN.1 Know how dangerous it is what are its symptoms?

What is Covid-19 new variant JN.1 : एक तरफ जहां दुनिया कोरोना को भूलने में लगी है. वहीं कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 ने सभी को दहस्त में ला दिया है. देश में रोज इसके मामले सामने आ रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार देश में अब तक इसके 21 मामले सामने आ चुके है. इसके ज्यादातर मामले गोआ, केरल और महाराष्ट्र में देखे गए है. गोआ में अबतक 19 मामले सामने आ चुके है. वहीं केरल और महाराष्ट्र में एक-एक मामले सामने आए है.

कोरोना के इस नए वैरिएंट जे एन 1 ने लोगों के साथ-साथ सरकार की भी नींद उड़ा दी है. यह वैरिएंट पहले तो अमेरिका, चीन और सिंगापुर में था लेकिन अब भारत में भी इसके मामले सामने आए हैं जिसने केंद्र और राज्य सरकारों को सर्तक कर दिया है.  

लेकिन आखिर ये वेरिएंट क्या है और आप इससे कैसे अपना बचाव कर सकते हैं. चलिए जानते हैं... 

कोरोना का नया वेरिएंट JN.1 एक सब-वेरिएंट है। ये कोरोना के पिरोला वेरिएंट (BA.2.86) का वंशज है, जो खुद ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट से बना है। इस वेरिएंट में स्पाइक प्रोटीन होता है जिसे स्पाइक भी कहा जाता है। यह वायरस की सतह पर छोटे स्पाइक्स जैसा दिखाई देता है। इसी वजह से लोगों में वायरस का इन्फेक्शन ज्यादा तेजी से होता है इस वेरिएंट में परेशानी का कारण यह है कि इसमें बाकियों की तुलना में ज्यादा म्यूटेशन है। यानि की यह समय-समय पर बदलता रहता है, जो लोगों को काफी परेशान करता है.

इसके लक्षणों की बात करें तो इसके लक्षण काफी हद तक कोरोना जैसे ही हैं... 

जैसे कि 

- गले में खराश होना 
- लगातार नाक बहना
- सिर दर्द होना
- तेज बुखार 
- पेट दर्द
- दस्त 
- बिना काम किए थक जाना 
- उल्टी होना 
- माइग्रेन जैसा दर्द होना 
 
उधर WHO ने कोविड-19 के नए सब-वैरिएंट जेएन.1 'वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट' के रूप में क्लासिफाइड किया है लेकिन कहा है कि इससे सार्वजनिक स्वास्थ्य को ज्यादा खतरा नहीं है। 

हालांकि अगर बचाव की ओर देखें तो कोरोना के किसी भी वेरिएंट से बचाव का यही उपाय है कि संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए बार-बार हाथ धोएं, मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें। अगर आप कहीं बाहर जाते हैं तो खाने से पहले हाथ धोएं, मास्क पहनकर जाएं। अपने पास सैनिटाइजर रखें और अगर आपको बुखार, सर्दी हो रही है तो तुरंत ही डॉक्टर के पास जाएं।

To get all the latest updates, join us on Whatsapp Broadcast Channel.  

(For more news apart from What is Covid-19 new variant JN.1News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)