गीले बालों में कंघी करनी चाहिए या नहीं ? चलिए जानते है...

Rozanaspokesman

लाइफस्टाइल

सर्दी का मौसम अपने आप में चुनौतीपूर्ण होता है। इस मौसम में जिस तरह खान-पान का ध्यान रखना होता है, उसी तरह बालों को भी खास देखभाल की जरूरत होती है।

Should we comb wet hair or not? Let's know...

बाल हमारी खूबसूरती को निखारने में अहम भूमिका निभाते हैं। अगर बालों को अच्छी तरह से कॉम्ब किया जाए तो यह हमारे लुक को निखारता है। बालों में कंघी करने से न केवल वे मजबूत और मुलायम रहते हैं, बल्कि स्कैल्प के स्वास्थ्य और ब्लड सर्कुलेशन में भी सुधार होता है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि बालों में कब कंघी करनी चाहिए और सबसे बड़ी बात क्या गीले बालों में कंघी करना सही है?  

 जानिए बालों से जुड़ी कुछ जरूरी बातें:

सर्दी का मौसम अपने आप में चुनौतीपूर्ण होता है। इस मौसम में जिस तरह खान-पान का ध्यान रखना होता है, उसी तरह बालों को भी खास देखभाल की जरूरत होती है। आपने देखा होगा कि कई लोग नहाने के तुरंत बाद ही अपने बालों में कंघी करना शुरू कर देते हैं। बीजी शेड्यूल में लोग अक्सर अपने गीले बालों में ही कंघी करके निकल जाते  हैं। हालांकि, ऐसा करने से बालों का घनत्व कम हो सकता है और बाल कमजोर हो सकते हैं।

गीले बालों में कभी नहीं करनी चाहिए कंघी :

गीले बालों में कभी कंघी नहीं करनी चाहिए क्योंकि इससे हमारे बाल कमजोर हो जाते हैं और टूटने लगते है । जिससे हेयरफॉल की समस्या होती है। अगर किसी के बाल घुंघराले हैं तो समस्या और बढ़ सकती है। नहाने के बाद हमेशा बालों को सूखने दें और फिर कंघी करें। दिन में दो बार कंघी करना बालों के लिए अच्छा होता है।

यदि आप अपने बालों को शैम्पू करने जा रहे हैं, तो धोने से पहले अपने बालों को कंघी कर लें। इससे बाल उलझते नहीं है  और शैंपू करते समय टूटते नहीं हैं और बालों से गंदगी भी निकल जाती है।