अगर आपको भी है सिरदर्द की शिकायत तो हो जाए सावधान..

Rozanaspokesman

कुछ सिरदर्द थोड़े ही समय बाद ठीक हो जाता है तो कुछ समय के साथ और भी अधिक बढ़ जाते हैं,...

If you also have a complaint of headache, then be careful.

कई लोगों को अक्सर सिरदर्द की शिकायत रहती है. ऐसे मे उसे हल्के में लेना परेशानी खड़ी कर सकता है. कुछ सिरदर्द रूक-रूक कर होते हैं, तो कुछ लंबे वक्त तक लगातार परेशान करते हैं,  डॅाक्टरों के मुताबिक  सिरदर्द कई प्रकार के होते है, ऐसे में इसे नजरअंदाज न करें, ये किसी गंभीर बीमारी की ओर इशारा भी हो सकता है. 

कुछ सिरदर्द थोड़े ही समय बाद ठीक हो जाता है तो कुछ समय के साथ और भी अधिक बढ़ जाते हैं, तो आइये जानते है कि सिरदर्द कितने प्रकार के होते है... 

स्ट्रेस वाला सिरदर्द

डॅाक्टरों के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति ज्यादा स्ट्रेस लेता है तो लाजमी है कि आपको सिरदर्द होगा और  यह सिरदर्द आपको लम्बे समय तक परेशान करेगा। ये सिरदर्द किसी एक तरफ नहीं, बल्कि सिर के चारों ओर ही होता है.

माइग्रेन वाला सिरदर्द

अगर सिर के किसी एक तरफ  अधिक दर्द हो रहा तो इसका मतलब आपको माइग्रेन की शिकायत है। बता दें कि माइग्रेन का सिरदर्द काफी ज्यादा तेज होता है और ये  सिर्फ दर्द हमें परेशान ही नहीं करता, बल्कि इसके साथ और भी कई तरह की दिक्कतें पेश आती हैं, जैसे जैसे- मतली, उल्टी, लाइट से प्रॉब्लम, आंखों में दिक्कत इत्यादी.

क्लस्टर का सिरदर्द

क्लस्टर सिरदर्द तब होता है जब दर्द के समय आंखे लाल हो जाती है, और उससे पानी गिरने लगता है. बता दें कि इस दर्द में एक आंख या नाक के आसपास गंभीर, चुभने वाला दर्द पैदा होता है. 

अनोखा सिर र्दद

मेडिकल में एक अलग ही प्रकार के सिरदर्द जिक्र है, इसमें एक तरफ निरंतर, मध्यम से गंभीर दर्द होता है. इसे हेमिक्रेनिया कॉन्टुआ कहा जाता है. इस तरह के सिर दर्द में आपको एक तरफ गंभीर दर्द का एहसास होता है.