Warm Inner Wear For Winter: सर्दियों में पहनते हैं Warm Inner तो इन बातों का रखें ख्याल, कर सकता है बीमार

लाइफस्टाइल

 सर्दी के मौसम में इनर पहनना जितना जरूरी है उतनी ही जरूरी इसे साफ पहनना भी है.

Warm Inner Wear For Winter

If you wear warm inner in winter then take care of these things : सर्दी आते ही बच्चों से लेकर बड़े-बुजुर्गों तक इनर पहनना शुरू कर देते हैं। ठंड में यह हमें ठंड लगने से बचाने में काफी रोल निभाता है. इसे किसी भी कपड़े के नीचें आसानी से पहना जाता है. पर कई बार ठंड में लोग इनर को कई हफ्तों तक बीना धोए पहने रहते हैं पर यह आपको सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है. 

सर्दियों में इनर को लापारवाही से नहीं बल्कि सावधानी से पहना बेहद जरूरी है.  तो आज हम आपको बताएंगे कि आपको इनर पहनने में क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिए... 

बरतें ये सावधानी 

 सर्दी के मौसम में इनर पहनना जितना जरूरी है उतनी ही जरूरी इसे साफ पहनना भी है. वहीं जब आप इसे धोएं तो इसे डिटर्जेंट से नहीं बल्कि कोई ऊनी लिक्विड से ही इसे धोएं। 

 अगर आप किसी भी गर्म कपड़े को लंबे समय तक चलाना चाहते हैं तो इसे धोते समय ज्यादा समय कर पानी में डीप करके ना रखें। वहीं अच्छे ऊनी लिक्विड का इस्तेमाल करें। डिटर्जेंट से इसे धोने पर आपकी स्किन को हानी पहुंच सकता है.

ज्यादातर लोग कम सर्दी में भी इनर पहनना शुरू कर देते हैं पर आपको पता है कि यह आपको सेहत के  लिए अच्छा नहीं है. जब आप कम सर्दी में इनर पहनते हैं तो गर्मी के कारन आपके शरीर पर दाने आ सकते हैं. रैशेज भी हो सकते हैं.