Punjab Weather Update: पंजाब में ठंड ने पकड़ी रफ्तार, राज्य में लागातार गिर रहा है तापमान

Rozanaspokesman

राज्य में सबसे अधिक तापमान मोहाली में 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

Punjab Weather Update

Punjab Weather Update: राजधानी दिल्ली से लेकर पहाड़ी राज्यों तक में ठंड ने अपना असर दिखाना अब तेज कर दिया है. पहाड़ी राज्‍यों में बर्फबारी का दौर भी शुरू हो चुका है. और ऐसा हो भी क्यों ना अब नवंबर महीना भी खत्म होनेवाला है. ऐसे में ठंड तो करवट लेगा ही.  पहाड़ी राज्‍यों में हो रही बर्फबारी के चलते निचले राज्‍यों में भी सर्दी बढ़ने लगी है. दिल्ली में भी सुबह-शाम कोहरा छाया हुआ है। वहीं बात अगर पंजाब की करें तो यहां पर लागातार तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. ठंड लोगों को परेशान करने लगी है. 

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में पंजाब समेत कई राज्यों में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश भी देखने को मिल सकती है. 24, 25, 26 और 27 नवंबर को आसमान में बादल छाए रह सकते है. मौसम विभाग द्वारा जारी ताजा अपडेट के अनुसार पंजाब में आज कल के मुकाबले औसत न्यूनतम तापमान में -0.9  डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. जो राज्य में सामान्य के काफी करीब है.  राज्य में सबसे कम तापमान फरीदकोट और नूरमहल में 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि सबसे अधिक तापमान मोहाली में 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

वहीं राज्य की राजधानी चंडीगढ़ में तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. साथ हा अमृसर में 11 , लुधियाना में 9.1 ,  पटियाला में 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

राज्य में लागातार तापमान में गिरावट के कारण लोगों ने गर्म कपड़े पहनना शुरू कर दिया है। हालांकि दिन में धूप निकलने से लोगों को राहत मिल रही है। वहीं सुबह और शाम को ठंड का अहसास होता है. मौसम विभाग के मुताबिक आज मौसम साफ रहने की उम्मीद है. तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
 
बता दें कि राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड ने अब अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग की वेदर बुलेटिन के अनुसार 25 नवंबर से  मौसम में  बदलाव देखा जा सकता है.  27 नवंबर को दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है.  इन दिनों जम्मू-कश्मीर और हिमाचल के पहाड़ी क्षेत्रों में  हल्की बर्फबारी भी  हो सकती है. 27 से 28 नवंबर के दौरान पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में अलग-अलग जगहों पर बारिश की संभावना है.