Patna News: पूर्व सांसद रामा किशोर सिंह ने दिया राजद से इस्तीफा

राष्ट्रीय, बिहार

मैंने अपने समर्थकों के साथ राजद की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया- रामा किशोर सिंह

Former MP Rama Kishore Singh resigned from RJD news in hindi

Patna News: पटना (राजेश चौधरी), वैशाली लोक सभा के पूर्व सांसद रामा किशोर सिंह ने अपने समर्थकों के साथ राजद की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने इसकी जानकारी आज पटना में प्रेस कांफ्रेंस कर दी।इस दौरान उन्होंने कहा कि राजद अपनी नीति एवं सिद्धांतों से भटक चुकी है, जिसमें मैं अपने आप को काफी आहत व उपेक्षित महसूस कर रहा था, इसलिए मैंने अपने समर्थकों के साथ राजद की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया। इसकी जानकारी हमने पत्र लिखकर राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को दे दी है।

पूर्व सांसद रामा किशोर सिंह ने कहा कि राजद की नीति, राजनीतिक दृष्टिकोण से राज्य हित में नहीं है।इस वजह से हमारा जल्दी मोह भंग हो गया। उन्होंने कहा कि राजद के साथ हमारा वैचारिक मतभेद 30 सालों से रहा।  लेकिन हमने समझा कि राजद की बागडोर अब एक युवा नेता पर है और वहां की व्यवस्थाएं बदली होंगी। लेकिन हमने बहुत कम महसूस किया कि राजद की व्यवस्था पहले से और चौपट हो गयी है।जो पहले की नीति थी,  वह और ख़राब हो चली है। ऐसी तमाम तरह की बातें थी, जिसके बाद हमने निर्णय लिया कि हम अपने समर्थकों के साथ इस्तीफा देंगे और आज दे दिया।

उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए लालायित रहने वाले लोगों में मैं नहीं हूँ। मैंने लोकसभा का चुनाव भी छोड़ा है। विधान सभा का चुनाव भी छोड़ा है। लोकसभा का सदस्य रहा भी हूँ। मैं हमेशा राजनीति की नैतिकता के साथ रहा हूँ। कभी अपने सिद्धांतों से चुनाव लड़ने के लिए समझौता नहीं किया। उन्होंने कहा कि जहाँ विचारों में संकीर्णता आ जाए, वैसे किसी जगह रहना उचित नहीं है। उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान अपनी भूमिका को लेकर कहा कि राजद के विपरीत हमारी भूमिका होगी है। हम उनके विपरीत काम करेंगे। आपने आगे की रणनीति को लेकर कहा कि इसका निर्णय आजकल में अपने साथियों के साथ लूंगा।

(For more news apart from Former MP Rama Kishore Singh resigned from RJD News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)