पटना : गांधी मैदान में डब्लूसीएस - एमएसएमई 2022 एक्सपो का हो रहा आयोजन

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

महिला उद्यमी सहकारी समिति और एमएसएमई के संयुक्त तत्वधान में 2 - 5 दिसंबर तक पटना के गांधी मैदान के गेट नंबर 6 के समीप WECS MSME EXPO 2022 का...

Patna: WCS-MSME 2022 Expo being organized at Gandhi Maidan

  पटना :  बिहार में बदलते औद्योगिकीकरण के साथ महिला उद्यमियों की संख्या बढ़ी है । यह न केवल महिला सशक्तिकरण का उदाहरण है बल्कि राज्य के विकास में महिला उद्यमियों के आने से समाज में नई क्रांति का आगाज है । महिला उद्यमी सहकारी समिति और एमएसएमई के संयुक्त तत्वधान में 2 दिसंबर से 5 दिसंबर तक पटना के गांधी मैदान के गेट नंबर 6 के समीप "डब्ल्यूईसीएस एमएसएमई एक्सपो 2022 " का आयोजन हो रहा है ।

डब्ल्यूबीसीएस एसोसिएशन की अध्यक्ष कल्पना कुमारी ने बताया कि एक्सपो का उद्देश्य केवल महिला उद्यमियों द्वारा उत्पादित उत्पादों का क्रय विक्रय करना नहीं है बल्कि उनको उत्पादों को इस मंच के माध्यम से प्रस्तुतीकरण और नए उद्यमियों के लिए उद्योग क्षेत्र में नई जानकारी उपलब्ध कराना है । इस दौरान अन्य महिलाएं जो कामकाजी होते हुए भी आत्मनिर्भर बन सकती है यहां विचारों का आदान-प्रदान होगा जिससे राज्य के विकास में महिला उद्यमियों की भूमिका सुनिश्चित होगी, इससे हम समाज में बड़ा बदलाव कर सकते हैं।

2 दिसंबर के कार्यक्रम में एक्सपो का उद्घाटन राज्य के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ करेंगे संध्या में सांस्कृतिक  कार्यक्रम होग। 3 दिसंबर को पहले सत्र में सरकारी योजनाओं की जानकारी और संध्या में  महिला उद्यमियों द्वारा उत्पादित सामानों और फैशन शो का कार्यक्रम है। 4 दिसंबर को महिला स्वास्थ्य जागरूकता, दूसरे सत्र में बैंक एवं फाइनेंस के संदर्भ में जानकारी एवं संध्या में कवि सम्मेलन वही 5 दिसंबर को समापन समारोह में महिलाओं समेत राजधानी पटना के सभी कॉलेज एवं प्रबंधन संस्थानों के छात्र-छात्राओं  के लिए युवा उद्यमी बने का सत्र है , जिसमें उद्योग जगत  एवं उद्योग विभाग के विभिन्न संस्थानों के प्रमुख शामिल होंगे । इस एक्स्पो में राज्य भर की 1000 महिला उद्यमियों की आने की संभावना है।