अयोध्या में राम मंदिर का 'प्राण प्रतिष्ठा'140 करोड़ लोगों के भावना का प्रतीक: नित्यानंद राय

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

नित्यानंद राय ने इसे सनातन विरोधी करार देते हुए राम मंदिर निर्माण के 'प्राण प्रतिष्ठा'के खिलाफ सोची समझी साजिश बताया है।

'Pran Pratistha' of Ram temple in Ayodhya is a symbol of the sentiments of 140 crore people: Nityanand Rai

Bihar News: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राजद के उस विवादित पोस्ट पर निशाना साधा है जिसमें राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2022 को लेकर पटना में लालू यादव -राबड़ी आवास के बाहर पोस्टर के जरिए  सवाल खड़ा किया गया है. नित्यानंद राय ने इसे सनातन विरोधी करार देते हुए राम मंदिर निर्माण के 'प्राण प्रतिष्ठा'के खिलाफ सोची समझी साजिश बताया है।

 केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राजद की मानसिकता पर सवाल उठाते हुए कहा कि लालू यादव और तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाली INDI गठबंधन की पार्टी प्रभु श्री राम के मंदिर को मानसिक गुलामी का मार्ग बता रहा है यह घोर अपराध के सिवा कुछ हो नहीं सकता..

 नित्यानंद राय ने कहा कि 140 करोड लोगों के भावनाओं पर राजद के नेतृत्व में INDI गठबंधन सवाल खड़ा कर रहा है जिसका जवाब चुनाव में लोकतांत्रिक तरीके से जनता जरूर जवाब देगी..

 उजियारपुर से भाजपा सांसद नित्यानंद राय ने स्पष्ट किया कि INDI गठबंधन के नेता चाहे जितनी ताकत लगा ले लेकिन राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा पर कोई भी रुकावट नहीं आने वाला ... INDI गठबंधन के नेताओं ने पहले ही राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का बहिष्कार करके साबित कर दिया है कि वह सनातन विरोधी है  और राम मंदिर के भव्य निर्माण से आहट महसूस कर रहे हैं लेकिन देश कि 140 जनता इनकी करतूत को देख रही है।

ये भी पढ़े: Covid-19 new variant JN.1 Update: देश में सामने आए कोविड के नए सब वेरिएंट JN.1 के डराने वाले मामले

To get all the latest updates, join us on Whatsapp Broadcast Channel.  

 नित्यानंद राय ने नीतीश कुमार की चुप्पी पर सवाल करते हुए कहा कि क्या वह राजद के इस पोस्टर से सहमत हैं जिसमें राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के खिलाफ पटना में लालू राबड़ी आवास के बाहर लगाया गया है..

 केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राजद को हिंदू विरोधी पार्टी करार देते हुए कहा कि लालू यादव और तेजस्वी यादव को सिर्फ तुष्टीकरण में भरोसा है और दिन-रात वह इसी काम में लगे हुए हैं लेकिन बहुसंख्यक आबादी की भावनाओं को नजरअंदाज करके तुष्टिकरण की मार्ग पर चलना राजद को भारी पड़ेगा..

 केंद्रीय गृहराज्य मंत्री ने पूरे INDI गठबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि आपलोग चाहे जितनी ताकत लगा ले लेकिन राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होकर रहेगा और इसको कोई भी सनातन विरोधी ताकत रोक नहीं सकता है.