Prashant Kishore News: नीतीश कुमार ने झटक दिया तो अब तेजस्वी को जनता की याद आ रही है- प्रशांत किशोर

राष्ट्रीय, बिहार

नीतीश कुमार को दी चुनौती, किसी एक गांव में बिना सुरक्षा के पैदल चल कर दिखाएं

Prashant Kishore, Nitish Kumar shocked, now Tejashwi is missing the public news in hindi

Prashant Kishore News In Hindi: पटना बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के17 अगस्त से होने जा रही यात्रा पर प्रशांत किशोर ने हमला करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव कल तक उपमुख्यमंत्री थे पर नीतीश कुमार ने झटक कर तेजस्वी को किनारे लगा दिया तो अब उनको बिहार की जनता याद आ रही है।

प्रशांत किशोर का कोई दल नहीं है और किसी से वोट नहीं मांग रहे हैं। प्रशांत किशोर ये नहीं कह रहे हैं कि हमको जीता कर मुख्यमंत्री बना दीजिए। प्रशांत किशोर जन सुराज पदयात्रा इसलिए चला रहे हैं ताकि बिहार की जनता के अंदर जागरूकता फैले,जनता जात-पात से ऊपर उठकर अपने बच्चों की चिंता करते हुए वोट दे।

प्रशांत आगे कहते हैं,मेरे और उनके पदयात्रा के उद्येश्य में फर्क है। मैं पिछले 18 महीने से पदयात्रा ही कर रहा हूँ । बाकियों की तरह एक दिन रैली और दूसरे दिन वोट नहीं मांग रहा और न ही तीसरे दिन चुनाव लड़ने की योजना बना रहा हूँ। मैं बाकियों की तरह सिपाही-पुलिस लेकर भी नहीं चल रहा हूँ।

पीके ने सीएम नीतीश कुमार को दी खुली चुनौती देते हुए कहा कि नीतीश कुमार की हिम्मत नहीं है कि वे किसी गांव में बिना सुरक्षा बल के पैदल चल सकें। पीके ने कहा कि नीतीश कुमार को मैं खुली चुनौती देता हूँ वो अपने अगल-बगल सुरक्षा हटा कर बिहार के किसी एक गाँव या पंचायत में पैदल चल कर दिखा दें। नीतीश कुमार में दम नहीं है कि वो किसी पंचायत में बिना सुरक्षा बल के पैदल चल लें। मैं 18 महीने से बिना सुरक्षा बल के पैदल गाँव में चल रहा हूं और लोगों को जागरूक कर रहा हूँ कि अपने लिए न सही अपने बच्चों के लिए जागरूक बनिए।

उक्त जानकारी जारी एक बयान में जन सुराज के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय कुमार ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि प्रशांत किशोर की पदयात्रा ने बिहारियों को जगा दिया है और यही कारण है कि सभी राजनीतिक पार्टियों में बेचैनी बढ़ गई है।‌

(For More News Apart from Prashant Kishore, Nitish Kumar shocked, now Tejashwi is missing the public news in hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman hindi)