उद्यमियों को नई राह दिखाने में एमएसएमई का योगदान सराहनीय : समीर कुमार महासेठ

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

उद्योग मंत्री ने कहा जिस तरीके से महिला उद्यमी अपने कार्य को सफलतापूर्वक करते हुए स्वंय को तैयार कर रही है यह बिहार के विकास के लिए गौरव पूर्ण बात है.

Contribution of MSMEs in showing new path to entrepreneurs is commendable : Sameer Kumar Mahaseth

पटना, ( संवाददाता) : राजधानी पटना के गांधी मैदान में डब्ल्यूईसीएस एमएसएमई एक्सपो का शुभारंभ हुआ । जहां कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने दीप प्रज्वलन कर एक्सपो का उद्घाटन किया । 4 दिवसीय चलने वाले कार्यक्रम में बिहार के सभी जिलों से महिला उद्यमियों के साथ युवा उद्यमी भी शामिल हुए। ।

कार्यक्रम में भारत सरकार की एमएसएमई, एनएसआइसी, केवीआइसी के अलावा उद्योग विभाग भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान ,उपेंद्र महारथी संस्थान ,वस्त्र मंत्रालय का भी सहयोग है । उद्योग मंत्री द्वारा दीप प्रज्वलन के बाद 38 जिलों से आए हुए महिला उद्यमियों के लगे स्टाल को देखा । उद्योग मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि जिस तरीके से महिला उद्यमी अपने कार्य को सफलतापूर्वक करते हुए स्वंय को तैयार कर रही है यह बिहार के विकास के लिए गौरव पूर्ण बात है ।

38 जिलों के लगभग 1000 महिला उद्यमि इसमें शिरकत कर रही हैं। मेरी शुभकामना है कि यह बिहार के सभी 38 जिलों में कार्यों को बढ़ाकर बिहार के विकास में अपनी महती भूमिका अदा करें । उद्योग विभाग द्वारा प्रत्येक जिला में संबंधित जिला के अधिकारी एवं जिला अधिकारी के द्वारा हर संभव मदद का प्रयास किया जा रहा है । और संबंधित महिला को जिला उद्योग केंद्र पर भेजें जहां हमारे अधिकारी हर मदद करने के लिए तैयार रहेंगे । सरकार जहां 1000000 रोजगार देने के लिए प्रयास कर रही है वही अगर महिला उद्यमियों की फौज तैयार हो जाए तो 10 लाख से ऊपर जो जीएसटी राज्य के बाहर जा रहे हैं वह रुक जाएगा और वह धन राज्य के विकास में अहम भूमिका निभाएगा।

नारी शक्ति के बिना राज्य के उद्योग के विकास की बात संभव नहीं है । उन्होंने सभा में बैठे हुए युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा उद्यमियों के लिए बिहार में स्टार्टअप योजनाएं संचालित है और अपार संभावनाएं भी हैं जो कई सारे रोजगार को सृजन करेगा साथ ही बेरोजगारी की दर को कम करेगा ।

एमएसएमई के निदेशक प्रदीप कुमार ने कहा कि एमएसएमई का विजन है कि महिला उद्यमिता के लिए एक सहायक परिस्थतिक तंत्र बनाना और महिला सशक्तिकरण की दिशा में काम करना । जब तक आर्थिक रूप से महिला सबल नहीं होगी तब तक हमारा समाज और राज्य मजबूत नहीं होगा । उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि महिला या युवा उद्यमी हो वह हमारे कार्यालय आकर आधे घंटे के अंदर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं इसकी ऑनलाइन प्रक्रिया भी है। इस माध्यम से उद्यमियों को सभी प्रकार की सब्सिडी का लाभ, मार्केटिंग में सुविधा केवीआईसी के माध्यम से 25 से 50 लाख तक के लोन मिल सकते हैं ।

आज युवाओं को नौकरी करने वाला नहीं नौकरी देने वाला बनना चाहिए । रोजगार के अवसर बहुत हैं और सरकार की योजनाएं युवा महिलाओं के लिए राह देख रही है। पहले दिन के दूसरे सत्र में बिजनेस कॉन्क्लेव अलंकार मोटर के नरेंद्र कुमार ने बिजनेस के टिप बताएं । कार्यक्रम का संचालन स्वाति ने किया ।