कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लालू से की मुलाकात, इंडिया अलायंस’ को आगे ले जाने पर हुई चर्चा

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

इस दौरान विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' और कुछ अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई।

फोटो साभार PTI

New Delhi: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की और इस दौरान विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' और कुछ अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

राहुल गांधी लालू प्रसाद की पुत्री एवं राज्यसभा सदस्य मीसा भारती के आवास पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री से मिले। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद रहे। इस दौरान दोनों नेताओं ने एक दूसरे को गले लगाया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने लालू प्रसाद से उनकी सेहत के बारे में भी जानकारी ली।

सूत्रों का कहना है कि इस मुलाकात के दौरान विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) को आगे ले जाने और कुछ अन्य राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा हुई है।

वेणुगोपाल ने ट्वीट किया, ‘‘लालू प्रसाद जी, तेजस्वी यादव जी और उनके परिवार के साथ राहुल जी की मुलाकात के दौरान मौजूद रहा। बहुत ही सौहार्दपूर्ण मुलाकात रही। लालू जी सामाजिक न्याय के प्रतिमान और हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। हम उनके मार्गदर्शन और गर्मजोशी के लिए खुद को भाग्यशाली मानते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें इसमें कोई संदेह नहीं है कि बिहार ‘इंडिया’ को अपना पूरा समर्थन देगा!’’ राहुल गांधी उस दिन राजद प्रमुख से मिले हैं जब ‘‘मोदी उपनाम’’ वाली टिप्पणी से संबंधित 2019 के मानहानि मामले में उच्चतम न्यायालय से कांग्रेस नेता को राहत मिली है।