Patna News: अतिपिछड़ा समाज लालू प्रसाद और तेजस्वी जी के विचारों और कार्यों को जन-जन तक पहुंचायें-  जगदानन्द सिंह

राष्ट्रीय, बिहार

भाजपा और जदयू आरक्षण व्यवस्था के खिलाफ साजिश कर रही है: अब्दुलबारी सिद्दिकी

Backward society Lalu and Tejashwi's Spread thoughts and actions to the masses news in hindi

Patna News In Hindi: पटना 05 अगस्त, 2024, बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों, जिला प्रधान महासचिवों एवं विशेष आमंत्रित सदस्यों की संयुक्त बैठक राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय के कर्पूरी सभागार में अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष  अरविन्द कुमार सहनी की अध्यक्षता में हुई।

इस अवसर पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष  जगदानन्द सिंह ने कहा कि अतिपिछड़ा समाज को राष्ट्रीय जनता दल हमेशा मान-सम्मान दिया है और लालू प्रसाद जी ने अतिपिछड़ा समाज से दर्जनों विधान पार्षद, राज्यसभा सदस्य और लोकसभा एवं विधान सभा का सदस्य बनाने के साथ-साथ मंत्रीमंडल में भी स्थान दिया और हमेशा इन वर्गों के सामाजिक एवं आर्थिक मजबूती के लिए कार्य किया। सत्रह महीने के महागठबंधन सरकार के कार्यकाल में तेजस्वी प्रसाद यादव जी ने जातीय गणना कराकर जिसकी जितनी संख्या उसकी उतनी हिस्सेदारी तय करते हुए आरक्षण व्यवस्था को बढ़ाकर 65 प्रतिशत किया और इस आरक्षण व्यवस्था को नौवीं अनुसूची में शामिल करवाने के लिए केन्द्र सरकार के पास बिहार से प्रस्ताव भेजा गया लेकिन डबल इंजन सरकार पिछले दरवाजे से बढ़े हुए आरक्षण व्यवस्था को किस तरह से रोकने का काम किया यह स्पष्ट रूप से दिख रहा है। इन्होंने अतिपिछड़ा समाज से पूरी मजबूती के साथ  लालू प्रसाद और श्री तेजस्वी प्रसाद यादव के विचारों और कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री उदय नारायण चैधरी ने कहा कि सामाजिक न्याय की धारा को मजबूती प्रदान करने के लिए अतिपिछड़ा समाज को सजग होकर काम करना होगा और लोगों के बीच महागठबंधन सरकार के द्वारा जो कार्य अतिपिछड़ा समाज के हित में किये गये और आरक्षण व्यवस्था को बढ़ाकर 65 प्रतिशत किया गया जो एक ऐतिहासिक कदम था।

राष्ट्रीय प्रधान महासचिव  अब्दुलबारी सिद्दिकी ने कहा कि अतिपिछड़ा समाज के बीच कर्पूरी ठाकुर जी ने जो अलख जगाया था उसे लालू प्रसाद जी ने मजबूती के साथ आगे बढ़ाया और उन्होंने स्पष्ट रूप से सत्ता में आते ही जो शोसित, वंचित, गरीब और पिछड़ा तथा अतिपिछड़ा वर्ग के थे उनको हक और अधिकार तथा स्वर दिया। जिस तरह से कर्पूरी जी को आरक्षण व्यवस्था लागू करने के लिए गालियां दी गई उसी तरह से लालू प्रसाद जी के साथ भी अपशब्द भाषा का इस्तेमाल किया गया और अब तेजस्वी जी को 65 प्रतिशत आरक्षण व्यवस्था बढ़ाने के बाद जिस तरह से भाजपा और उनके साथ वाले लोग भाषा इस्तेमाल कर रहे हैं ये कहीं न कहीं उनकी कुंठा और मानसिकता को स्पष्ट करती हैं

इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय संबोधन में  अरविन्द कुमार सहनी ने कहा कि लालू जी के विचारों को आगे बढ़ाते हुए तेजस्वी जी ने अतिपिछउ़ा समाज के लिए आरक्षण व्यवस्था को 18 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत किया इसके लिए अतिपिछड़ा समाज उनका आभार प्रकट करता है और साथ ही समाज के लोगों को समझने की आवश्यकता है कि जो आपके हक और अधिकार की बात करता है उसके साथ कैसी साजिश होती है और आपके लिए जो आरक्षण व्यवस्था बढ़ाने का कार्य किया गया था उसको रोकने का कार्य किया गया है। इसके लिए हमसभी को गांव-गांव जाकर संगठन के माध्यम से लोगों को बताना है।

प्रदेश राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि श्री अरविन्द सहनी सहित अन्य नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष  जगदानन्द सिंह सहित उपस्थित सभी नेताओं का शॉल और बुके देकर स्वागत किया।

इस अवसर पूर्व मंत्री मो. इसराईल मंसुरी, प्रदेश प्रधान महासचिव  रणविजय साहू, विधायक  भरत मंडल, प्रदेश उपाध्यक्ष  सिपाही लाल महतो, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, पूर्व प्रत्याशी विजय सहनी, प्रदेश महासचिव  मदन शर्मा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 अनवर आलम, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रीतू जायसवाल, कुमर राय, राजेश पाल, तारकेश्वर ठाकुर, विनोद भगत, बाली सहनी, विनोद भगत चैरसिया, मुजफ्फर हुसैन राही, सीताशरण बिन्द, शब्बीर अंसारी, छेदी सहनी, उपेन्द्र चन्द्रवंशी, शाहीद जमाल, निशाद राजा रविन्द्र, कुमार गौरव, शंभू सहनी, विमल मालाकार, गीता बिन्द, धनिक लाल मंडल, डॉ. मदन प्रसाद ,नवीन निषाद, दिलीप निषाद सहित सभी जिला के अध्यक्ष, प्रदेश के पदाधिकारी और वरिष्ठ नेतागण उपस्थित थें।

(For more news apart from Backward society Lalu and Tejashwi's Spread thoughts and actions to the masses news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)