Bihar News: NCP के नेताओं का फूटा गुस्सा, विपक्षी दलों को परेशान करने पर फूंका ईडी, आईटी, सीबीआई का पुतला

राष्ट्रीय, बिहार

राणा रणवीर सिंह के नेतृत्व में आज पटना में इनकम टैक्स ऑफिस के सामने ईडी आईटी सीबीआई का पुतला फूंका गया।

NCP leaders get angry, burn effigies of ED, IT, CBI for harassing opposition parties

Bihar News: बिहार प्रदेश राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राणा रणवीर सिंह के नेतृत्व में आज पटना में इनकम टैक्स ऑफिस के सामने ईडी आईटी सीबीआई का पुतला फूंका गया। सैंकड़ो एनसीपी कार्यकर्ताओं ने पटना की सड़कों पर घूम-घूम कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की और केंद्रीय जांच एजेंसियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर विपक्षी दलों के नेताओं को वेवजह परेशान करना बन्द नहीं किया तो राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सम्पूर्ण बिहार में आम जनता को बताएगी की भाजपा एवं नरेन्द्र मोदी की रखैल ईडी,आईटी एवं सीबीआई के खिलाफ सड़कों पर उतरो नहीं तो भाजपा देश को लूट लेगी। 

पुतला दहन के बाद मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष राणा रणवीर सिंह ने कहा कि विपक्षी पार्टियों के नेताओ को  2024 लोकसभा चुनाव के पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा नेताओं के इशारे पर वेवजह जेल में बन्द करने की साजिश रची गई है उसी का परिणाम है कि झारखंड के मुख्यमंत्री रहते हुए हेमंत सोरेन को ईडी ने गिरफ्तार किया उनके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को भी गिरफ्तार करने के लिए ईडी आईटी एवं सीबीआई ने तैयारी कर चुकी है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। 

राणा ने ईडी सीबीआई एवं आईटी से सवाल करते हुए कहा कि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के वित्तमंत्री रहते हुए हजारों करोड़ रुपए का घोटाला हुआ लेकिन आज तक उनसे ईडी सीबीआई एवं इनकम टैक्स के लोगों ने न तो नोटिस भेजा न मुकदमा दर्ज किया।

 पुतला दहन कार्यक्रम में एनसीपी के सैकड़ों नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे जिनमें प्रमुख हैं-धुपेन्द्र सिंह,डॉ एम भारती, कामत यादव,रंजीत कुमार यादव,रामध्यान कुशवाहा,मुनिन्द्र राय,नित्यानंद सिंह,जेपी सिंह, गुलाब कृष्ण राय, डॉ पारसनाथ,मीना देवी,अशोक दास,राजीव कुमार,शान्ति देवी,विजय कुमार,बिहारी सिंह,दीपक चौधरी,कामता पासवान,सतेन्द्र ठाकुर,सिकंदर पासवान,भोला पासवान,रंजू कुमार आदि।