बिहार का किसान 2 हजार का धान 1200 में बेचने और 277 रुपए की यूरिया 500 में खरीदने को मजबूर है: प्रशांत किशोर

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

उन्होंने आगे कहा कि ऐसे में किसान गरीब नहीं होगा तो क्या होगा? जब तक आप नहीं सुधरेंगे तब तक बिहार नहीं सुधरेगा।

Prashant kishor

Patna: जन सुराज पदयात्रा के दौरान सारण में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि हमारे घर के बड़े, हमारे घर के जवान लड़कें अपना जीवन खपा देते हैं दूसरे राज्यों में मजदूरी करते हुए। लेकिन जब वोट देने की बारी आती है तो वोट आप ऐसे ही दे देते हैं। अगर आप ऐसे ही वोट देंगे तो उसका परिणाम भी आप ही भोगेंगे।

यही आपको समझाने आए हैं। आपको आपके वोट की ताकत बताने आए हैं कि आपकी वोट की ताकत नाली गली नहीं है, 5 किलो अनाज नहीं, आपके वोट की ताकत है आपके बच्चों का भविष्य। बच्चों का भविष्य सुधारने के लिए जरूरी है जब बच्चों के पढ़ने की व्यवस्था होगी। खेती करने  वाले किसानों को उनकी फसल का भी निश्चित दाम नहीं मिल रहा है। 2 हजार का धान 1200 रुपये में बेचा जा रहा है। किसान 277 रुपये का यूरिया 500 रुपये में खरीद रहा है। ऐसे में किसान गरीब नहीं होगा तो क्या होगा? जब तक आप नहीं सुधरेंगे तब तक बिहार नहीं सुधरेगा।