गांधी मैदान, पटना में किया जा रहा राज्यस्तरीय कृषि यांत्रिकरण मेला का आयोजन : कुमार सर्वजीत

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

मंत्री ने कहा कि कृषि यांत्रिकरण योजनान्तर्गत कुल 90 प्रकार के यंत्रों पर अनुदान दिया जा रहा है।

State level agriculture mechanization fair being organized at Gandhi Maidan, Patna

बिहार : कुमार सर्वजीत ने कहा कि कृषि विभाग, बिहार द्वारा कंफेडरेशन आॅफ इण्डियन इण्डस्ट्री (सी॰आई॰आई॰) के सहयोग से गाँधी मैदान, पटना में एग्रो बिहार, 2023 चार दिवसीय राज्यस्तरीय कृषि यांत्रिकरण मेला का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला दिनांक 09-12 फरवरी तक रहेगा। कृषि विभाग द्वारा राज्य के किसानों को कृषि के क्षेत्र में नवीनत्तम कृषि यंत्रों की उपयोगिता बताने तथा प्रदर्शित करने एवं अनुदानित दर पर किसानों को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस कृषि यंत्र प्रदर्शनी-सह-मेला का आयोजन किया जा रहा है। 
माननीय मंत्री ने कहा कि आधुनिक तरीके से खेती के लिए आधुनिक कृषि यंत्रों का उपयोग काफी महत्वपूर्ण है। हमारी सरकार राज्य के किसानों की समृद्धि एवं उनके उतरोत्तर विकास के लिए पूरी दृढ़ता से प्रयत्नशील है। सरकार किसानों को खेती के लिए आवश्यक सभी महत्वपूर्ण उपादान जैसे गुणवत्तापूर्ण बीज से लेकर कृषि यंत्र तक अनुदानित दर पर उपलब्ध करा रही है।

मंत्री ने कहा कि कृषि यांत्रिकरण योजनान्तर्गत कुल 90 प्रकार के यंत्रों पर अनुदान दिया जा रहा है। एग्रो बिहार 2023 के अवसर पर इच्छुक किसान बन्धु कृषि यंत्रों पर अनुदान हेतु 09-12 फरवरी तक अपनी सुविधानुसार कहीं से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस वर्ष मेला का आयोजन 03 लाख वर्गफीट में किया जा रहा है, जिसमें 125 से अधिक स्टाॅल लगाये जायेंगे। इस प्रदर्शनी-सह-मेला में ड्रोन का कृषि कार्य में उपयोग से संबंधित जीवंत प्रत्यक्षण भी किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस मेला में बड़ी संख्या में उन्नत कृषि यंत्रों का प्रदर्शन एवं बिक्री किया जायेगा। खासकर फसल अवशेष प्रबंधन से संबंधित कृषि यंत्रों के प्रदर्शन एवं बिक्री को प्राथमिकता दिया जायेगा तथा इन यंत्रों के संबंध में किसानों को विशेषज्ञों एवं लघु फिल्मों के माध्यम से विशेष जानकारी दी जायेगी। उन्होंने कहा कि इस मेला में कृषि यंत्रों के अतिरिक्त उद्यान, बीज, पौधा संरक्षण, भूमि संरक्षण, उर्वरक, प्रसस्ंकृत कृषि उत्पादों का प्रदर्शन एवं बिक्री किया जायेगा। साथ ही, एग्रो प्रोसेसिंग यंत्रों का भी बिक्री एवं प्रदर्शन किया जायेगा।

 कुमार ने कहा कि इस एग्रो बिहार राज्यस्तरीय कृषि यांत्रिकरण मेला में बिहार के अलावे भारत के कई राज्यों के कृषि यंत्र निर्माता एवं किसानबंधु भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्/कृषि विश्वविद्यालयों के वैज्ञानिकगण, बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, पटना, फार्म मशीनरी टेनिंग एण्ड टेस्टिंग इन्स्टीच्यूट एवं अन्य संस्थाओं के पदाधिकारी इस मेला में भाग लेंगे। पूरे देश के विभिन्न राज्यों से इस मेले में 100 से अधिक कृषि यंत्र निर्माता अपने-अपने आधुनिक यंत्रों के साथ भाग ले रहे हैं।