Bihar News: पुल के पिलर के बीच फंसा बच्चा, 24 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

बच्चे तक पहुँचने के प्रयास जारी हैं, बच्चे को बचाने में कितना समय लगेगा,..

photo

बिहार - रोहतास में सोन नदी पर बने पुल के दो खंभों के बीच कल शाम से रंजन कुमार नाम का 11 वर्षीय बालक फंस गया. खंभे में थोड़ा सा गैप होने के कारण बच्चा थोड़ा सा देख रहा है। बच्चे को बांस से खिलाया गया। पाइप के जरिए ऑक्सीजन पहुंचाई गई। गुरुवार दोपहर 2 बजे तक टीम ने खंभे में तीन फीट चौड़ा छेद कर दिया है। कल से ही बच्चे को निकालने का प्रयास किया जा रहा है.

रात में एसडीआरएफ की टीम पहुंची, लेकिन बच्चे को नहीं निकाल सकी। गुरुवार की सुबह फिर बच्चे को बचाने के लिए ऑपरेशन शुरू किया गया. रेस्क्यू टीम का कहना है कि बच्चा स्वस्थ है। वह उत्तर दे रहा है। यह राहत की बात है कि वह इसमें ज्यादा नहीं फंसा है। उम्मीद है कि कुछ घंटों के ऑपरेशन के बाद उसे सकुशल बाहर निकाल लिया जाएगा।

3 अधिकारियों और 35 जवानों की टीम ऊपर से पुल तोड़कर बच्चे तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. पिलर को आठ से 10 फीट तक काटा जा रहा है। इस घटना के बाद नासरीगंज इलाके में अफरातफरी का माहौल है. बताया जा रहा है कि बच्चा दो दिन से लापता था।

राहत और बचाव कार्य में जुटे एनडीआरएफ के अधिकारी जय प्रकाश ने बताया कि बच्चे की हालत बेहद नाजुक है. हम उसे सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं। बचाव कार्यों में सबसे बड़ी समस्या यह है कि उनके पास कोई विशेष उपकरण नहीं है जिसका इस्तेमाल बच्चे को निकालने के लिए किया जा सके।

उन्होंने कहा कि टीम अपना काम बखूबी कर रही है। बच्चे तक पहुँचने के प्रयास जारी हैं, बच्चे को बचाने में कितना समय लगेगा, अभी कुछ भी कहना मुश्किल है, लेकिन टीम अब तक काफी हद तक सफल रही है. यह राहत की बात है कि बच्चा जवाब दे रहा है। ऑक्सीजन पाइप लगाया गया है और बच्ची को खाने के लिए बिस्किट दिए गए हैं।