Bihar News: बिहार का कुख्यात अपराधी और साथी दिल्ली से गिरफ्तार, पुलिस ने ऐसे बिछाया जाल

राष्ट्रीय, बिहार

चंदन की गिरफ्तारी में मदद करने के लिए सूचना देने पर बिहार की मोतिहारी पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम रखा हुआ था।

Bihar's notorious criminal Chandan Ram and his accomplice arrested from Delhi News In hindi

Bihar's Notorious Criminal Chandan Ram And His Accomplice Arrested From Delhi News In Hindi: दिल्ली पुलिस ने यहां उत्तरी दिल्ली से बिहार के 27 वर्षीय एक खूं‍खार अपराधी चंदन राम और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी चंदन राम पर बिहार में हत्या, फिरौती और जमीन कब्जाने के करीब दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ की एक टीम ने बृहस्पतिवार को आरोपी को गिरफ्तार किया।

अधिकारी के मुताबिक, जब पुलिस ने चंदन को रोका तो उसने और उसके सहयोगी सुंदर ने सुरक्षाकर्मियों पर गोली चलाई लेकिन पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि चंदन की गिरफ्तारी में मदद करने के लिए सूचना देने पर बिहार की मोतिहारी पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम रखा हुआ था।

अक्‍सर आता था नोएडा

चंदन राम का साथी सुंदर बिहार में कम से कम तीन आपराधिक मामलों में संलिप्त पाया गया। दोनों आरोपी दिल्ली में रह रहे थे लेकिन बिहार में फिरौती के फोन करने के लिए अक्सर नोएडा जाते रहते थे। वहीं अब दोनों  को दिल्ली पुलिस ने अपने गिरफ्त में ले लिया है. पुलिस पबछताछ में दोनों से कई खुलासे करवा सकती है.