11 जून को बिहार कांग्रेस करेगी दलित संवाद

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

कांग्रेस दलितों को लिए आदिवासियो के लिए सदा समर्पित रही है और रहेगी।

Bihar Congress will hold Dalit dialogue on June 11

Patna: आगामी रविवार 11 जून को बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी स्थानीय  जगजीवन राम संसदीय अध्ययन एवं राजनीतिक शोध संस्थान सभागार में एक दलित संवाद का आयोजन कर रही है। इस आयोजन के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, एस सी एस टी विभाग, पिछड़ा वर्ग विभाग एवं अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय समन्वयक होंगे तथा प्रदेश अध्यक्ष डा. अखिलेश प्रसाद सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। कार्यक्रम में बिहार के राष्ट्रीय प्रभारी भक्तचरण दास, एस सी एस टी विभाग, एआईसीसी के चेयरमैन राजेश लिलोटिया, बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम, कांग्रेस विधायक दल के नेता  शकील अहमद खान,  मदन मोहन झा, रिसर्च विभाग के राष्ट्रीय प्रभारी सचिव  हर्षवर्धन श्याम तथा बिहार कांग्रेस एस सी एस टी विभाग के चेयरमैन विधायक राजेश कुमार होंगे. 

बिहार कांग्रेस रिसर्च विभाग के चेयरमैन आनन्द माधव ने बताया कि इस बैठक में दलितों के साथ या उनके लिये काम कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता, समाजसेवी संस्थायें, शिक्षक, छात्र नेता, राजनीतिक नेतागण एवं दलित लाभार्थी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का मूल उद्देश्य दलितों के मूल समस्याओं से अवगत होना तथा उसके सुधार पर विचार करना है।

कांग्रेस दलितों को लिए आदिवासियो के लिए सदा समर्पित रही है और रहेगी। हमारे नेता राहुल गांधी का दिल उत्पीडित समाज के लिए हमेशा धड़कता है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी उसी समाज से आते है। उसी कड़ी में वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह द्वारा किया जा रहा दलित संवाद एक छोटा सा प्रयास है।