केन्द्रीय मंत्री पशुपति पारस ने रेल दुर्घटना में मृतकों के प्रति गहरा शोक व्यक्त की

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

आगे पारस ने कहा कि भारत सरकार घायलों को 50-50 का मुआवजा तथा मृतकों के परिवार को दस लाख का मुआवजा दिया...

Union Minister Pashupati Paras

Patna: बिहार के बक्सर के नियर रघुनाथपुर के पास बुधवार के रात्रि में आनंद विहार दिल्ली से कामाख्या जाने वाली नाॅर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हुई दुर्घटना में कई लोग घायल तथा चार यात्री के मौत पर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री श्री पशुपति कुमार पारस ने गहरा शोक व्यक्त किया और इनसबों के आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की तथा घायलों के प्रति संवेदना व्यक्त किया तथा शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

आगे पारस ने कहा कि भारत सरकार घायलों को 50-50 का मुआवजा तथा मृतकों के परिवार को दस लाख का मुआवजा दिया तथा बिहार सरकार ने भी मृतकों के परिवार को चार-चार लाख रुपये देने की घोषणा कर मानवता का परिचय दिया। आगे पारस ने कहा कि इस घटना में जो लोग घायल है इनका इलाज सरकारी स्तर पर करवाई जाए। प्रदेश प्रवक्ता ललन कुमार चन्द्रवंशी ने बताया कि पारस ने मीडिया को कहा कि इस घटना की उच्च स्तरीय जांच रेलवे अपने स्तर से कराये कि किस कारण से इतनी बड़ी दुर्घटना हुआ।