एनसीपी ने किसान दिवस के रूप में मनाया शरद पवार का 82 वां जन्मदिन

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

इस अवसर पर अपना उद्द्गार व्यक्त करते हुए राणा ने कहा की आदरणीय शरद पवार देश के सबसे बड़े किसान नेता हैं उन्होंने महाराष्ट्र समेत देश भर के....

NCP celebrates Sharad Pawar's 82nd birthday as Kisan Divas

पटना,( संवाददाता): राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी कार्यालय में आज एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार  का जन्मदिन किसान दिवस के रूप में मनाया जिसकी अध्यक्षता बिहार एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष राणा रणवीर सिंह ने किया इस अवसर पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपने नेता शरद पवार को दीर्घायु होने की कामना करते हुए उनके नाम का केक काटकर खुशियां मनाई एवं बच्चों के बीच मिठाई बांटी गई।

इस अवसर पर अपना उद्द्गार व्यक्त करते हुए राणा ने कहा की आदरणीय शरद पवार देश के सबसे बड़े किसान नेता हैं उन्होंने महाराष्ट्र समेत देश भर के किसानों की बेहतरी के लिए अनेकों कार्य किए हैं चाहे खाद्यान्न उत्पादन पर एमएसपी बढ़ाने की बात हो या किसानों का कर्ज माफ़ी की बात शरद पवार जी ने सम्पूर्ण देश के किसानों के लिए ये दोनों कार्य बिना किसी भेदभाव के किया। राणा ने आगे बताया कि आदरणीय  शरद पवार साहेब आज भी देश के किसानों एवं मजदूरों की समस्याओं के प्रति चिंतित रहते हैं जिसे देखकर हमलोगों को भी उनके रास्ते पर चलने का शपथ लेने की जरूरत है ताकि इस देश के किसान खुशहाल हो सके। 

राणा ने आगे कहा कि देश इस समय बड़े ही संकट के दौर से गुजर रहा है ऐसे में आदरणीय शरद पवार जी जैसे सूझबूझ वाले सर्वमान्य नेता के अगुवाई में सभी पार्टियों को एक मंच पर आने की जरूरत है ताकि देश की अर्थव्यवस्था , किसानों की समस्या , देश में ठप पड़े औधोगिक गतिविधियों को फिर से पटरी पर लाने के लिए शरद पवार जी मात्र एक ऐसे नेता हैं जो इन सब मुद्दों को हल करने में सक्षम साबित हो सकते हैं इसलिए हम राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सभी साथी पवार साहेब जी के दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य के लिए भगवान से प्रार्थना करते हैं ताकी वो निर्बाध रूप से देश की सेवा करते रहें।

जन्मदिन पर अनेक पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को संबोधित किया जिसमें प्रमुख हैं - प्रेमानंद राय , अरविंद कुमार सिंह अधिवक्ता , सुनील कुमार सिंह , वरुण कुमार , धुपेन्द्र सिंह , सीमा कुमारी , डॉ एम भारती , रंजीत यादव , सतीश कुमार झा , रामजनम प्रसाद यादव , डॉ पारसनाथ , निकेश पासवान , नंदकिशोर तांती , कमलेश कुमार यादव , मनीष मौर्य , चिन्टू कुमार , शेख अनीश , राकेश कुमार , राज सिंह , शम्भू साह राणा संतोष कमल , राजवीर , सोनू कुमार , यशवीर आदि।