शिक्षा विभाग एवं वेतन सत्यापन कोषांग द्वारा कर्मचारियों के वेतन कटौती, राज्य विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ ने दिया घरना

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

जिसकी सारी जवाबदेही सरकार एवं उच्च शिक्षा विभाग की होगी।

photo

New Delhi: बिहार राज्य विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ पटना के आह्वान के आलोक में बिहार राज्य में अवस्थित तमाम विश्वविद्यालयों के कर्मचारी ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में शामिल होकर बिहार सरकार शिक्षा विभाग एवं वेतन सत्यापन कोषांग द्वारा कर्मचारियों के वेतन कटौती का जो एक तरफा कार्यवाही किया जा रहा है उसके खिलाफ सभी विश्वविद्यालयों के शिक्षकेत्तर कर्मी एक जुट होकर पटना गर्दनीबाग में धरना प्रदर्शन करने कार्य किया है अगर सरकार हम कर्मियों की उचित वेतन निर्धारित नहीं करती है तो भी इससे बृहत रूप में आंदोलन की जाएगी। जिसकी सारी जवाबदेही सरकार एवं उच्च शिक्षा विभाग की होगी।

 साथ ही बिहार सरकार से अनुरोध करते हैं कि हमारी जायज मांगों पर हमारे संगठन के साथ वार्ता कर माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का पालन किया जाए। महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति महोदय के सचिवालय द्वारा निर्गत परिनियम संख्या 429/14 के अनुरूप वेतन बिंदु निर्धारण किया जाए। आज दिनांक 13-10-2023. को धरना स्थल पर सभा हुई जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष शंकर यादव ने किया ।सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष शंकर यादव ने कहा कि आज तीसरे चरण के आंदोलन है अगर सरकार विश्वविद्यालय कर्मचारी की मांग नहीं मानी तो बाध्य होकर छठ पूजा के बाद बृहत आंदोलन किया जाएगा शिक्षा विभाग वित्त विभाग के विभिन्न संकल्प एवं पत्रों को विश्वविद्यालय के लिए पत्र निर्गत किया जाए। राधवेंद्र कुमार ने कहा उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जब तक बिहार के तमाम विश्वविद्यालय के कर्मचारियों का वेतन सत्यापन वित्त विभाग एवं शिक्षा विभाग द्वारा अधिसूचित सचिवालय स्टैचू के हिसाब से नहीं होता है राज्य सरकार के खिलाफ कर्मचारियों बड़ी आंदोलन की जाएगी। सभा में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) पटना के अध्यक्ष रामबली प्रसाद ने कहा कि कर्मचारियों की मांग जायज है हम आपके साथ मेरी जहां भी आवश्यकता होगी हम आपके साथ है।