मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा, 30 बच्चों को ले जा रही नाव पलटी, 20 को बचाया गया

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

CM नीतीश कुमार कुछ परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए इस समय मुजफ्फरपुर में हैं ।

PHOTO

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर  में बड़ा हादसा हो गया है . जिले में करीब 30 स्कूली  बच्चों को ले जा रही एक नाव बागमती नदी में डूब गई । हादसे में अब तक 20 बच्चों को बचाया लिया गया है और अन्य की खोजबीन जारी है। हादसा जिले के बेनीबाद पुलिस चौकी क्षेत्र के भटगामा के मधुरपट्टी घाट के समीप हुआ। मौके पर एनडीआरएफ की टीम मौजूद है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि जिलाधिकारी को निर्देश दिया है और वह मामले को देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो भी इस घटना के पीड़ित हैं, उनके परिवारों की मदद की जाएगी।

बताते चलें कि  सीएम नीतीश कुमार कुछ परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए इस समय मुजफ्फरपुर में हैं । वे यहां के एसकेएमसीएच में कई योजनाओं का शिनान्यास और उद्घाटन करेंगे.

हादसा स्थल पर पहुंची स्थानीय पुलिस और एसडीएफआर की टीमें मौके पर बचाव कार्य में जुटी है।