मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो बार-बार गठबंधन बदले हैं वह अपने कुर्सी के लिए ही बदले : चिराग पासवान

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी जिस चीज के लिए मना करते हैं ना में ही उनकी हां होती है ।

Chirag Paswan.

Patna: लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने प्रेस से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी जो बार-बार गठबंधन बदले हैं वह अपने कुर्सी के लिए ही बदले हैं। 2015 में जब महागठबंधन को जब जनादेश मिला था तो क्या ऐसी परिस्थिति  बनी थी जो 2017 में उनको गठबंधन बदलकर  N.D.A में जाना पड़ा। क्यों क्योंकि उन पर दबाव डाला जा रहा था मुख्यमंत्री पद से हटाने का इसलिए 2017 में मुख्यमंत्री बनने के लिए N.D.A में आये।

2020 में जब एनडीए को जनादेश मिला तो इन्होंने बड़े जोर शोर से कह रहे थे अरे हम कहां मुख्यमंत्री बनना चाहते थे यही लोगों ने मुझे जबरदस्ती मुख्यमंत्री बना रहे हैं तो क्यों नहीं जब आप 2022 में आप महागठबंधन में गए तो आपने यह शर्त रखी इस गठबंधन में तभी आएंगे जब हम मुख्यमंत्री नहीं आप में से कोई मुख्यमंत्री बनेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी जिस चीज के लिए मना करते हैं ना में ही उनकी हां होती है । हमको प्रधानमंत्री नहीं बना है तो क्यों उनके पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उनके पीएम बनने की बात बार-बार कह रहे हैं।

जिस गठबंधन में नीति स्पष्ट नहीं है , नियत स्पष्ट नहीं है, नेतृत्व स्पष्ट नहीं है उस गठबंधन का यह प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं जिस गठबंधन में एक दर्जन से ज्यादा प्रधानमंत्री का दावेदार  दिखाई देते है। यह उनकी महत्वाकांक्षा रही है और महत्वाकांक्षाओं का ही देन आज तक बिहार चढ़ता रहा है । मुख्यमंत्री ने हर संभव प्रयास किया अपने कुर्सी को बचाने रखने के लिए। यह एक ऐसा प्रदेश है जहां निरंतरता में उपमुख्यमंत्री बदलते गए पर मुख्यमंत्री स्थिर रहे ,तो इन्होंने अपनी महत्वाकांक्षाओं का देन प्रदेश को चढ़ा दिया और अब देश को चढ़ना चाहते हैं।
इस आशय की जानकारी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंदन पासवान ने दिया।