राजधानी में 20 जुन को निकलेगी भगवान श्री जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा, देश-विदेश से लोग महोत्सव में होंगे शामिल

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

22 वर्षों के सफल आयोजनों से इस महोत्सव ने अच्छी लोकप्रियता हासिल कर ली है।

photo

पटना : राजधानी में इस्कॉन पटना के तत्वावधान में 20 जून को भगवान श्री जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा निकाली जाएगी। पिछले 22 वर्षों के सफल आयोजनों से इस महोत्सव ने अच्छी लोकप्रियता हासिल कर ली है। इस रथयात्रा महा महोत्सव में बिहार ही नहीं अपितु देश-विदेश से लोग इस आयोजन में शामिल होंगे। उक्त बातें गुरूवार को इस्कॉन पटना के अध्यक्ष कृष्ण कृपा दास ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा। इस मौके पर मुम्बई से पधारे इस्कॉन के जोनल सेक्रेटरी श्रद्धेय देवकी नंदन दास भी मौजूद थे।

कृष्ण कृपा दास ने कहा कि 20 जून को रथयात्रा अपराह्न 2:30 बजे इस्कॉन मंदिर से प्रारंभ होकर तारामंडल, इन्कम टैक्स गोलम्बर, हाईकोर्ट, बिहार म्युजियम से होते हुए पटना वीमेंस कॉलेज, इन्कम टैक्स गोलम्बर, तारामंडल, कोतवाली होते हुए पुन: इस्कॉन मंदिर में संध्या 7 बजे समाप्त होगी। इस बार रथयात्रा को भव्यता देने के लिए दो-तीन नए कार्यक्रमों को जोड़ा गया है। इस बार 40 फीट ऊंची हाइड्रोलिक सिस्टम से बने विशिष्ट रथ पर भगवान श्री जगन्नाथ, उनके भाई बलराम और बहन सुभद्रा विराजमान होंगे। वहीं रथयात्रा में रॉक बैंड में रशियन और यूक्रेन के लोग भी शामिल होंगे। रथयात्रा मार्ग में श्रद्धालु पुष्पवर्षा एवं आरती कर श्रीभगवान का स्वागत करेंगे। बड़े पैमाने पर प्रसाद वितरण के लिए प्रसाद बनाने की तैयारी भी जोरदार ढंग से की जा रही है।

उन्होंने कहा कि भगवान जगन्नाथ जगत के मालिक हैं। साक्षात स्वयं श्रीकृष्ण हैं, जन सामान्य को दर्शन देकर धर्म रक्षा करने एवं सनातन धर्म के पुनजार्गृति हेतु दर्शन देने के लिए स्वयं मंदिर से बाहर निकलते हैं ताकि लोगों की आध्यात्मिक आस्था और मजबूत हो।