कांग्रेस में जो राज्य उदासीन थे, PM मोदी ने वहां विकास कर लाए अच्छे दिन : प्रेम कुमार

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

अरुणाचल में 600 एम डब्लू का पावर स्टेशन। कांगेग हाइड्रो पावर स्टेशन से हुआ पूर्वोत्तर रोशन।

Prem Kumar (file photo)

Patna: बिहार भाजपा के वरीय नेता व पूर्व कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कर्म योगी प्रधानमंत्री मोदी जी के सरकार ने पूर्वोत्तर के राज्यों का समुचित विकास कर कायाकल्प किया। सिक्किम को मिला पहला एयरपोर्ट। पूर्वोत्तर से और ज्यादा कनेक्टिविटी बढ़ी। अरुणाचल में 600 एम डब्लू का पावर स्टेशन। कांगेग हाइड्रो पावर स्टेशन से हुआ पूर्वोत्तर रोशन।

मिजोरम में पहला अंतरराष्ट्रीय रेलवे स्टेशन कोकराझार गेलेफ रेल लाइन के निर्माण से जनता को मिली सहूलियत। मणिपुर को मिला पहका स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी। राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय से पूर्वोत्तर के बच्चे को मिल रहा है खेल में निखार। भारत के सबसे बड़े रेल रोड ब्रिज बोगीबिल का असम में हुआ निर्माण। यातायात के संसाधन हुए शुगम। पूर्वोत्तर के 7 राज्यों को जोड़ने के लिए 4 हजार किलोमीटर नेशनल हाईवे का हुआ निर्माण। कांग्रेसी राज्यों में पूर्वोत्तर के राज्य थे उदासीन, मोदी जी ने वहां विकास कर लाए अच्छे दिन।