जातीय गणना में नोनिया-बिंद-बेलदार समेत अत्यंत पिछड़ी जातियों की अनदेखी दुर्भाग्यपूर्ण : रेणु देवी

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

राज्य के विभिन्न हिस्सों से आए नोनिया-बिंद-बेलदार परिवार के प्रमुख नेताओं ने भाग लिया.

photo

पटना: बिहार प्रदेश नोनिया-बिंद-बेलदार परिवार द्वार हाल ही में राज्य सरकार द्वारा कराई गई जातीय गणना के आंकड़ों में बड़े पैमाने पर की गई धांधली के खिलाफ आज पटना के गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर वरिष्ठ भाजपा नेत्री एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के नेतृत्व में एकदिवसीय धरना का आयोजन किया गया, जिसमें राज्य के विभिन्न हिस्सों से आए नोनिया-बिंद-बेलदार परिवार के प्रमुख नेताओं ने भाग लिया. अपने संबोधन में रेणु देवी ने कहा कि नीतीश-तेजस्वी की सरकार ने राजनीतिक षड्यंत्र के तहत जातीय गणना के आंकड़ों में फेर बदल कर इसे जारी किया है, जो अपूर्ण एवं भ्रामक है तथा राज्य की जनता को गुमराह करने का प्रयास है. राज्य में नोनिया-बिंद-बेलदार परिवार समेत अति पिछाड़ी जातियों की आबादी जारी आंकड़ों से कहीं ज्यादा है, जिसे सरकार जान बुझ कर छिपाते हुए इनकी हकमारी का काम कर रही है. नोनिया-बिंद-बेलदार जाति के लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं, किन्तु सरकार ने गलत मंशा से उन्हें अलग -अलग जातियों एवं कोड में बांट कर आंकड़े जारी किये हैं, जो काफी गंभीर मामला है.

रेणु देवी ने आगे कहा कि नोनिया-बिंद-बेलदार परिवार समेत अति पिछाड़ी जातियों के लोग इसे कदापि बर्दाश्त नहीं करेंगे तथा अपने हक़ एवं अधिकार सुनिश्चित करने के लिए हर स्तर पर लड़ाई लड़ते रहेंगे. आज के बाद विभिन्न चरणों में हमारी लड़ाई जारी रहेगी. सरकार से हम मांग करते हैं कि जारी किये गए जातीय गणना के आंकड़ों को निरस्त करते हुए नए सिरे से पूरी पारदर्शिता के साथ व्यापक रूप से जातीय गणना कराए. बैठक को पूर्व मंत्री वृज किशोर बिंद, मुन्ना चौहान, अरुण बिंद, रणजीत कुमार चौहान, नन्द चौहान, सतीश चौहान, सोनू चौहान, रामानंद सागर, रणजीत बेलदार, पूर्व जिला पार्षद नागेन्द्र बेलदार, रवि राज चौहान, प्रकाश चौहान आदि ने भी संबोधित किया तथा प्रमुखता से अपने विचार रखे.