अपनी गलती पर माफी मांगने की बजाय कार्यवाही बाधित करा रहे हैं राहुल : पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

पांडेय ने कहा कि विपक्षी पार्टियां संसद सत्र के दौरान धरना-प्रदर्शन कर बेवजह समय की बर्बादी कर रही है।

Instead of apologizing for his mistake, Rahul is obstructing the proceedings: Former Health Minister Mangal Pandey

Patna: लगातार पांचवें दिन संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित रहने के लिए पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कांग्रेस को जिम्मेवार ठहराया है। पांडेय ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी जनता से माफी नहीं मांग अन्य विपक्षी पार्टियों के साथ धरना-प्रदर्शन कर अपनी गलती पर पर्दा डालने का काम कर रहे हैं। कांग्रेस अपने रुख को सही रखती तो जनहित से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर बहस हो पाती, जिससे जनता का भी भला होता। कांग्रेस यह नहीं चाहती कि संसद में विकास की बातें हो। कांग्रेस केवल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बुराई कर अपनी राजनीति चलाना चाहती है। कार्यवाही बाधित कर कांग्रेस लोकतांत्रिक मर्यादाओं का हनन कर रही है, जिसे देश की जनता कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।

पांडेय ने कहा कि विपक्षी पार्टियां संसद सत्र के दौरान धरना-प्रदर्शन कर बेवजह समय की बर्बादी कर रही है। इससे जनता के पैसों की बर्बादी भी हो रही है। बेवजह के मामले को तूल इसलिए दिया जा रहा है, ताकि राहुल गांधी खुद अपनी बयानबाजी को छिपा सकें। उन्होंने विदेशी धरती पर भारतीय मार्यादाओं को तार-तार करने का काम किया है। एक सच्चे विपक्ष की पहचान है कि वह देश की गरिमा को बचाए रखे। साथ ही सदन की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाने में सहयोग करे। ऐसा नहीं कर कांग्रेस नेता संसद सत्र के दौरान विपक्षी पार्टियों को भड़का कर जनता के मुद्दों से ध्यान भटका रहे हैं, जो अनुचित है। जनता इन सियासी पार्टियों के कारनामे को देख रही है। आगामी लोस चुनाव में जनता ऐसी मौकापरस्त पार्टियों को जरूर सबक सिखाएगी। राहुल गांधी को अमर्यादित बातों के लिए बीजेपी की जायज मांग पर माफी मांगनी चाहिए, न कि इस पर राजनीति होनी चाहिए।