सम्राट अशोक के जन्मतिथि पर कुशवाहा समाज का दो दिवसीय चिंतन शिविर होगा आयोजित : रुद्र प्रताप

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

इस भोज में मधुबनी के 85 गांव के कुशवाहा समाज के लोग शामिल होंगे।

Kushwaha Samaj's two-day meditation camp will be organized on the birth anniversary of Emperor Ashoka: Rudra Pratap

पटना: युवा विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रुद्र प्रताप कुशवाहा ने गुरुवार को कहा कि सम्राट अशोक के जन्मतिथि के मौके पर सकल चौरासी कल्याण समिति के बैनर तले 29 से 31 मार्च तक मधुबनी में आयोजित होने वाले कुशवाहा समाज के जिला स्तरीय भोज व चिंतन शिविर में वे मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। इसके लिए समिति ने उन्हें आमंत्रण दिया है, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। इस भोज में मधुबनी के 85 गांव के कुशवाहा समाज के लोग शामिल होंगे। सामाजिक स्तर पर होने वाले इस भोज में तकरीबन 50 हजार लोगों के शामिल होने की संभावना है। 

इस दौरान उन्होंने हाजीपुर स्थित अपने आवास पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे सीने में एक ओर सम्राट अशोक तो दूसरी ओर शहीद जगदेव बाबू बसते हैं।

उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा का नाम लिए बगैर कहा कि कुशवाहा समाज के नेता महात्मा गांधी को माला पहनाकर विरासत बचाओ यात्रा कर रहे हैं लेकिन मौर्य के राजा सम्राट अशोक को बिल्कुल भुला दिए। कहा कि एक बार फिर मौर्यवंशी जागेगा और ऐसे नेताओं को सबक सिखाएगा। उन्होंने कहा कि 2025 से पहले राजधानी पटना के गांधी मैदान में सम्राट अशोक का प्रतिमा स्थापित करेंगे, इसके लिए उन्हें कोई भी कुर्बानी देना पड़ेगा तो देंगे। उन्होंने आगे कहा कि हम सम्राट अशोक के सपनों का भारत बनाएंगे। इस मौके पर युवा विचार मंच के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।