Bihar News: अररिया में मुहर्रम जुलूस के दौरान करंट की चपेट में आने से करीब 14 लोग झुलसे

राष्ट्रीय, बिहार

जुलूस में शामिल करीब 14 लोग झुलस गए।”

Bihar News: Around 14 people got burnt due to electric shock during Muharram procession in Araria

Bihar News: बिहार के अररिया जिले में बुधवार को मुहर्रम जुलूस के दौरान बिजली की हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से करीब 14 लोग झुलस गए। पुलिस ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।

अररिया पुलिस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, “दुर्घटना उस समय हुई जब मुहर्रम जुलूस पिपरा बिजवाड़ा इलाके में एक खुले मैदान से गुजर रहा था कि तभी ताजिया का एक हिस्सा बिजली की हाई वोल्टेज तार के संपर्क में आ गया, जिससे जुलूस में शामिल करीब 14 लोग झुलस गए।”

बयान के मुताबिक, गंभीर रूप से झुलसे आठ लोगों को अररिया जिला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि बाकी घायलों को पलासी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आवश्यक चिकित्सकीय देखभाल के बाद छुट्टी दे दी गई।(pti)

(For More News Apart from Bihar News: Around 14 people got burnt due to electric shock during Muharram procession in Araria, Stay Tuned To Rozana Spokesman)