भाजपा का 38 दलों से गठबंधन का मतलब मोदी डर गए हैं - राणा

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

2024 में नरेन्द्र मोदी को किसी कीमत पर देश की गद्दी पर बैठने नहीं देंगें।

BJP's alliance with 38 parties means Modi is scared - Rana

Patna: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष राणा रणवीर सिंह ने भाजपा द्वारा 38 दलों से गठबंधन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब अपनी कुर्सी खिसकते देख आनन फानन में 13 ऐसे दलों को एनडीए में शामिल किया है जिसके न तो लोकसभा में कोई सांसद है न राज्यसभा में सांसद है जैसे पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी जी की पार्टी के पास न तो लोकसभा में कोई सांसद है न ही राज्यसभा में कोई सांसद दूसरी तरफ विपक्षी दलों के गठबंधन में ऐसा कोई दल नहीं है जिसके पास राज्यसभा या लोकसभा में सांसद नहीं है।

ऐसे में छोटे दलों को याद करना चाहिए की भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का वह बयान जो पटना के  एक कार्यक्रम में कहा था कि देश से छोटे दलों को समाप्त होना चाहिए इससे साफ जाहिर होता है कि भाजपा देश के तमाम छोटे दलों को समाप्त करने के लिए कृतसंकल्पित है। राणा ने आगे कहा कि भाजपा के कुछ नेता कहते हुए नहीं थकते थे कि मोदी शेर है और शेर अकेले चलता है तो अब बताएं भाजपाई की शेर को गीदरों की फ़ौज की जरूरत क्यूं पड़ रही। राणा ने कहा कि देश की जनता महंगाई , बेरोजगारी एवं भ्रष्टाचार से परेशान है ऐसे में नरेन्द्र मोदी सरकार असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के उद्देश्य से देश को फिर से साम्प्रदायिकता की आग में झोंकना चाहती है ताकि येन केन प्रकारेण 2024 में फिर से मोदी  सरकार बना सकें। 

राणा ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश में हम दो हमारे दो की सरकार चल रही है ऐसे में देश नहीं बिकने दूगा का नारा लगाने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश को कौड़ियों के दाम बेचने पर तुले हुए हैं। उन्होनें आगे कहा कि केन्द्र सरकार की मनमानी की वजह से आज देश में अघोषित आपातकाल जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है केन्द्र की गद्दी पर बैठे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकारी ख़ज़ाने को अपने चहेते उद्योगपतियों से लुटवा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ राज्यों में जनता द्वारा चुने गए विपक्षी विधायकों को सौ-सौ करोड़ में खरीद कर भाजपा अपनी सरकार बना रही है जिसका खामियाजा देश की ग़रीब जनता को भुगतना पड़ रहा है ऐसे में देश की जनता अब मन बना चुकी है कि 2024 में नरेन्द्र मोदी को किसी कीमत पर देश की गद्दी पर बैठने नहीं देंगें।