Prashant Kishore News: समाज को सही दिशा देने में चिकित्सकों की भूमिका महत्वपूर्ण: प्रशांत किशोर

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

उन्होंने कहा कि डाक्टरों का एक कोर ग्रुप राज्य स्तर से लेकर जिला और प्रखंड स्तर तक बनाया जाए.

Role of doctors is important in giving right direction to the society: Prashant Kishore

Prashant Kishore News:  पटना- जन सुराज के संस्थापक और पदयात्रा अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा है कि समाज को सही दिशा देने में चिकित्सकों की भूमिका महत्वपूर्ण है। जन सुराज के नूतन बिहार के निर्माण के इस अभियान में चिकित्सकों को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए। वे आज़ पटना में बिहार के अलग-अलग हिस्सों से आए चिकित्सकों के समूह को संबोधित कर रहे थे।‌ प्रशांत किशोर ने चिकित्सकों का आह्वान करते हुए कहा कि आप सभी के सुझाव पर योग्य, लोकप्रिय व बेहतर सामाजिक भूमिका निभाने वाले चिकित्सकों को भी चुनाव लड़ाने का अवसर दिया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि डाक्टरों का एक कोर ग्रुप राज्य स्तर से लेकर जिला और प्रखंड स्तर तक बनाया जाए और समाज में जन सुराज की सोच को जमीन पर उतारने की भूमिका निभाई जाए। उक्त जानकारी आज़ यहां जारी एक बयान में जन सुराज के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय कुमार ठाकुर ने दी। 

ठाकुर ने बताया कि इस महती बैठक का संचालन अवकाश प्राप्त कमाण्डेण्ट व जन सुराजी संजय कुमार ने किया जबकि वरिष्ठ चिकित्सक और ग्रुप औफ रुबन होस्पीटल के सत्यजीत सिंह, आईजीएमएस तथा मेदांता हॉस्पिटल पटना के पूर्व निदेशक अरुण सिंह, बिहार सरकार के पूर्व स्वास्थ्य निदेशक तथा भाषा एवं आईएमए बिहार के भूतपूर्व अध्यक्ष अजय कुमार, आइएमए के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तथा प्रख्यात स्त्री रोग विशेषज्ञ शांति एस बी सिंह, पूर्व विधायक, पूर्व विभागाध्यक्ष हड्डी रोग पीएमसीएच पटना डॉ आर आर कनौजिया, मति रंजना कुमार, डाक्टर निशांत रंजन, हड्डी रोग विशेषज्ञ ‌डाक्टर आर एन शुक्ला सर्जन, डॉ सुभाष कुमार, निदेशक अशोका होस्पीटल, मुजफ्फरपुर, डॉ राजीव कुमार शिशु रोग विशेषज्ञ, विनोद कुमार चौधरी,आईपीएस, पूर्व आईजी, बिहार सरकार, आंख रोग विशेषज्ञ डॉ सुनील सिंह, कर्नल अहमद अंसारी समेत दर्जनों चिकित्सकों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में बड़ी संख्या में पटना समेत प्रदेश के विभिन्न जिलों के चिकित्सक मौजूद थे।