सीयूएसबी के प्रोबोनो क्लब के छात्रों ने टिकारी प्रखंड में चलाया जागरूकता अभियान

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

इसके साथ - साथ छात्रों ने अलग-अलग सामाजिक मुद्दों के बारे में गांव वालों के बीच जागरूकता फैलाई ।

photo

Patna: दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के स्कूल ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस के अंतर्गत संचालित प्रोबोनो क्लब के छात्रों ने टिकारी प्रखंड के सवासीन गांव में जागरूकता अभियान चलाया | जन सम्पर्क पदाधिकारी (पीआरओ) मो. मुदस्सीर आलम ने बताया कि प्रोबोनो क्लब के नोडल अधिकारी देव नारायण सिंह के नेतृत्व में छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता फैलाई | सीयूएसबी के कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह के 'कैंपस फॉर कम्युनिटी' मुहीम के तहत आयोजित कार्यक्रम में सीयूएसबी की टीम ने किसानों एवं ग्रामीणों को विभिन्न मुद्दों और उसके निदान के उपायों को साझा किया | 

ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए डॉ. देव नारायण सिंह ने कहा कि, "समाज में हम सभी एक साथ रहते हैं, और हमारी जिम्मेदारी है कि हम सामाजिक मुद्दों के प्रति सच्ची जागरूकता बढ़ाएं". उन्होंने सामाजिक मुद्दे जैसे कि शिक्षा, स्वच्छता, बेहतर स्वास्थ्य से सम्बंधित अपनी बात रखी | आगे नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्रों ने "अच्छा स्पर्श, बुरा स्पर्श" के बारे में विस्तार से बताया | इस नाटक के माध्यम से, छात्रों ने व्यक्तिगत स्वच्छता और सुरक्षा के मामले में जागरूकता फैलाई और अज्ञानता और अशिक्षा के कारण होने वाले सामाजिक समस्याओं पर ध्यान केंद्रित किया |  

इसके साथ - साथ छात्रों ने अलग-अलग सामाजिक मुद्दों के बारे में गांव वालों के बीच जागरूकता फैलाई । तनीषा ने मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में समझाया तो वहीं दीपांजलि अग्रवाल ने दहेज प्रथा के बारे में लोगों को जागरूक किया । इसके अलावा समता कुमारी एवं रूपा कुमारी ने भी गांव वालों के बीच जागरूकता फैलाते हुए शिक्षा का अधिकार एवं बाल विवाह जैसे मुद्दों पर बात की ।