Bihar Lok Sabha Elections 2024: व्हील चेयर पर बैठकर वोट देने पहुंचीं 90 साल की बुजूर्ग महिला

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

उन्होंने कहा कि देश की समृद्धि के लिए वोट जरूरी है.

Bihar Lok Sabha Elections 2024 90 year old woman came to vote sitting on a wheel chair

Bihar Lok Sabha Elections 2024: बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की चार सीटों पर शुक्रवार को मतदान हो रहा है. कई मतदान केंद्रों पर महिलाओं और बुजुर्गों में भी उत्साह देखा जा रहा है. बिहार के औरंगाबाद, जमुई, गया और नवादा संसदीय क्षेत्रों में मतदान जारी है. कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हुई हैं. 

इस बीच औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र के नए इलाके मतदान केंद्र 185 से लोकतंत्र की एक अच्छी तस्वीर सामने आई है. यहां 90 साल की एक महिला व्हीलचेयर पर वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंची । उन्होंने कहा कि देश की समृद्धि के लिए वोट जरूरी है.

तेज धूप और गर्मी के कारण माना जा रहा है कि दोपहर में मतदाताओं की संख्या में कमी आ सकती है, लेकिन इस समय मतदाताओं में जो उत्साह दिख रहा है, वह लोकतंत्र के लिए अच्छा संकेत है. 

Lok Sabha Elections 2024:  भारत में Google डूडल के साथ कर रहा लोगों को VOTE के प्रति जागरूक

इस बीच उत्तराखंड से भी एक काफी अच्छी तस्वीर सामने आई जहां एक नवविवाहित जोड़े ने आज आम चुनाव के लिए पौढ़ी गढ़वाल के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया।

(For more news apart from Bihar Lok Sabha Elections 2024 90 year old woman came to vote sitting on a wheel chair, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)