Patna News: नवचयनित 51 कृषि समन्वयकों को मंत्री मंगल पांडेय ने प्रदान की नियुक्ति पत्र

राष्ट्रीय, बिहार

पांडेय ने कहा कि राज्य में शीघ्र ही बड़े पैमाने पर लगभग 850 प्रखंड कृषि पदाधिकारियों की नियुक्ति 1 माह के अंदर की जाएगी।

Minister Mangal Pandey provided appointment letters to newly selected 51 agriculture coordinators news

Patna News: पटना, बिहार सरकार के कृषि मंत्री मंगल पाण्डेय ने मंगलवार को कृषि भवन सभागार में नवचयनित 51 कृषि समन्वयकों को नियुक्ति पत्र वितरित की। पांडेय ने अपने सम्बोधन में कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर कृषि विभाग के समन्वयकों की नियुक्ति विभाग की ओर से उन लोगों के लिए तोहफा है जो कृषि के क्षेत्र में योगदान देने की ख्वाहिश रखते हैं।

जो अपने दायित्वों का निर्वहन कर विभाग को सशक्त बनाने में अग्रणी भूमिका निभाना चाहते हैं। आपलोग आज कृषि विभाग के कर्मी होने के साथ - साथ इस परिवार का सदस्य भी हो गए हैं। वहीं शीघ्र ही दो हजार अन्य कृषि समन्वयकों की और बहाली होने वाली है। कृषि समन्वयकों के अनुभवों का फायदा कृषकों को मिलेगा। जल्द ही माननीय मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार जी के मार्गदर्शन में कई अन्य रिक्त पदों पर भी विभागीय बहाली सुनिश्चत की जा रही है।

पांडेय ने कहा कि राज्य में शीघ्र ही बड़े पैमाने पर लगभग 850 प्रखंड कृषि पदाधिकारियों की नियुक्ति 1 माह के अंदर की जाएगी। वहीं शेष दो हजार कृषि समन्वयकों की और बहाली प्रक्रियाधीन है। राज्य में कृषि समन्वयकों के कुल 4 हजार 391 रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु जिलावार एवं कोटिवार रिक्ति कृषि विभाग द्वारा बिहार कर्मचारी चयन आयोग को अधियाचना भेजी गई थी।

जिसमें आयोग ने वर्ष 2017 में कुल 3 हजार 600 अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी किया एवं 3 हजार 507 अभ्यर्थियों के संबंध में जिलावार एवं कोटिवार अनुशंसा विभाग को कृषि समन्वयक के पद पर नियुक्ति हेतु उपलब्ध कराई गई।

शेष अभ्यर्थियों का बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा अनुशंसा प्राप्त होने पर प्रमाण-पत्रों की जांच व सत्यापन के उपरांत मंगलवार को 51 कृषि समन्वयकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। वर्तमान में कृषि समन्वयक के कुल 4 हजार 391 पद स्वीकृत है, जिसमें 2 हजार 400 कृषि समन्वयक कार्यरत हैं। 

पांडेय ने कहा कि इन कृषि समन्वयकों की नियुक्ति हो जाने से राज्य में कृषि विभाग की योजनाओं का जमीनी स्तर पर प्रचार-प्रसार करने में सहायता मिलेगी। साथ ही किसान चौपाल, किसान पाठशाला, खरीफ अभियान, रबी अभियान आदि कार्यक्रमों का सफल आयोजन करने में मदद मिलेगी। नवचयनित कृषि समन्वयकों से उम्मीद है कि वे पूरी कर्त्तव्यनिष्ठ एवं ईमानदारी के साथ कार्य कर कृषि विभाग को नये मुकाम तक ले जायेंगे। इन कृषि समन्वयकों की नियुक्ति से क्षेत्रीय कर्मियों की कमी से जुझ रहे कृषि विभाग को बल मिलेगा और भविष्य में नये कीर्तिमान स्थापित करेगा।

उन्होंने नवचयनित कृषि समन्वयकों को जीवन में अनुशासन और आमजनों के प्रति प्रतिबद्धता के साथ-साथ दायित्त्वबोध होने की सलाह दी। इस अवसर पर सचिव कृषि विभाग संजय कुमार अग्रवाल ने इन नवचयनित कृषि समन्वयकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुझे उम्मीद है कि आप लोग विभाग में पूरी ईमानदारी एवं कर्त्तव्य के प्रति समर्पित होकर अपने कार्य का निर्वहन कर कृषि विभाग को नये ऊंचाईयों तक ले जायेंगे।

(For more news apart from Camel milk has many nutrients, know the benefits of drinking it news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)