Bihar News : जमुई में एक 18 साल का लड़का बिना यूपीएससी पास किए आईपीएस बन गया

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

जानकारी के मुताबिक युवक को सिकंदरा चौक के पास से गिरफ्तार किया गया है।

An 18 year old boy in Jamui became IPS without passing UPSC news In hindi

Bihar News In Hindi: जिले में एक लड़का पुलिस की वर्दी पहनकर घूम रहा था और खुद को आईपीएस बता रहा था, जब वह आईपीएस की नौकरी पाने की खुशी में समोसा पार्टी कर रहा था, तभी पुलिस आ गई और उसे गिरफ्तार कर लिया इसके बाद उसे थाने जाना पड़ा, मामला बिहार के जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र का है, जहां आरोपी की पहचान मिथलेश मांझी (18) के रूप में हुई है, उसने कहा कि 'अब तुम्हें नौकरी मिल सकती है ' पुलिस में' युवक बोला 'मैं आईपीएस हूं'..! युवक लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के गोवर्धन बिगहा धीरा गांव का रहने वाला है।

जानकारी के मुताबिक युवक को सिकंदरा चौक के पास से गिरफ्तार किया गया है। जब पुलिस उसे गिरफ्तार करने गई तो उसने कहा कि मैं आईपीएस हूं। इसके बाद पुलिस उसे पकड़कर थाने ले गई जहां युवक ने कई खुलासे किए। उन्होंने कहा कि मनोज सिंह नाम के एक व्यक्ति ने कहा था कि अगर तुम मुझे दो लाख रुपये दोगे तो मैं तुम्हें आईपीएस बना दूंगा और बदले में एक महीने पहले मनोज सिंह ने उन्हें खैरा चौक पर शुक्रवार की सुबह चार बजे वर्दी देते हुए दो लाख रुपये दिये थे उन्होंने युवक को पिस्तौल देते हुए कहा, 'बहुत जल्द तुम्हें भी बता दिया जाएगा कि तुम कहां ड्यूटी कर रहे हो।

लड़का वर्दी में अपनी मां के गांव पहुंचा और बताया कि वह आईपीएस बन गया है, इसके बाद वह बकाया 30 हजार रुपये देने के लिए सिंकदरा आया। वह सिकंदरा चौक पर मजे से घूम रहा था और लोगों को बता रहा था कि वह आईपीएस बन गया है और समोसा पार्टी कर रहा था, तभी किसी ने सिकंदरा पुलिस को इसकी सूचना दे दी। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

(For more news apart from An 18 year old boy in Jamui became IPS without passing UPSC news in hindi, stay tuned to Hindi Rozana Spokesman)​